फाइटर जेट और रडार बन जाएंगे कबाड़ बम-मिसाइल के बिना ही युद्ध के मैदान में मिलेगी जीत IAF पलभर में बदलेगा गेम
फाइटर जेट और रडार बन जाएंगे कबाड़ बम-मिसाइल के बिना ही युद्ध के मैदान में मिलेगी जीत IAF पलभर में बदलेगा गेम
IAF Electronic Warfare: मॉडर्न एज वॉर में टेक्नोलॉजी की भूमिका बढ़ती जा रही है. पहले या दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि बिना पायलट के भी दुश्मनों के ठिकानों को ध्वस्त किया जा सकता है, लेकिन आज ड्रोन की मदद से यह संभव हो चुका है. फाइटर जेट, मिसाइल और बम अपनी जगह पर हैं, पर अब ऐसे सिस्टम डेवलप किए जा चुके हैं, जिसकी मदद से विस्फोटक हथियार के बिना भी शत्रुओं को धूल चटाया जा सकता है.