नैनीताल जिले में बढ़ रहा स्मैक का कारोबार धरपकड़ जारी ये बात बढ़ा रही पुलिस की टेंशन

नैनीताल के एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि आरोपी घर पर ही स्मैक बनाकर हल्द्वानी क्षेत्र में ऊंचे दामों पर इसे बेचा करते थे. दोनों को NDPS एक्ट की धाराओं में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

नैनीताल जिले में बढ़ रहा स्मैक का कारोबार धरपकड़ जारी ये बात बढ़ा रही पुलिस की टेंशन
रिपोर्ट- पवन सिंह कुंवर हल्द्वानी. नैनीताल पुलिस (Nainital Police) जिले में नशे के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. इस साल अब तक करोड़ों की नशे की खेप पकड़ी जा चुकी है. जिले में स्मैक के बढ़ते कारोबार को देखते हुए पुलिस इससे जुड़े हर तस्कर को सलाखों के पीछे भेज रही है. अब सवाल यह उठता है कि नैनीताल जिले में स्मैक का कारोबार इतना बढ़ कैसे रहा है. दरअसल जिले में और यहां से होते हुए पहाड़ों को जाने वाला स्मैक का एक बड़ा हिस्सा उत्तराखंड से सटे राज्य उत्तर प्रदेश से सप्लाई होता है. स्थानीय नशे के तस्कर इस बात की तस्दीक करते हैं, तो वहीं उत्तर प्रदेश के स्मैक तस्करों का हल्द्वानी में पकड़ा जाना खुद इस बात की गवाही दे रहा है. बीती 27 जुलाई को नैनीताल पुलिस ने 60 लाख रुपये की कीमत की स्मैक के साथ उत्तर प्रदेश के दो तस्करों को गिरफ्तार किया था. नैनीताल के एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि आरोपी घर पर ही स्मैक बनाकर हल्द्वानी क्षेत्र में ऊंचे दामों पर इसे बेचा करते थे. दोनों को NDPS एक्ट की धाराओं में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. उन्होंने आगे कहा कि पुलिस ने नशे के खिलाफ मुहिम छेड़ी हुई है. इस मुहिम में उन्हें सफलता भी मिल रही है. नैनीताल जिले में नशे पर पूरी तरह नकेल कसने के लिए पुलिस अलग-अलग मुहिम चला रही है. नशे के सौदागरों की नजर केवल युवाओं पर रहती है. वह इनका सॉफ्ट टारगेट होते हैं. पुलिस अधिकारी समय-समय पर जिले के स्कूलों में जाकर बच्चों को नशे के दुष्परिणाम बता रहे हैं. छोटी उम्र के बच्चे नशे की गिरफ्त मे हल्द्वानी शहर के मनोवैज्ञानिक डॉक्टर युवराज पंत का कहना है कि आज के समय में बेहद कम उम्र के बच्चे नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं. इस तरह अपराध भी बढ़ रहा है. बच्चा नशा करने के लिए चोरी आदि करता है. माता-पिता को अपने बच्चों के व्यवहार पर नजर रखनी चाहिए. अगर उन्हें लगता है कि उनका बच्चा नशा कर रहा है, तो फौरन डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए ताकि सही समय पर उसका इलाज किया जा सके. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Drug business, Haldwani newsFIRST PUBLISHED : August 01, 2022, 10:52 IST