दो बीवियों के चक्कर में फंसा शातिर क्रिमिनल पहली वाली ने पीटा तो खुद ही चलकर पहुंच गया सलाखों के पीछे

बेंगलुरु में एक ड्रग पेडलर पत्नी की पिटाई से डरकर थाने पहुंच गया. सैयद असगर अपनी आंख पर चोट लेकर पुलिस से सुरक्षा मांग रहा था. उसने पहली पत्नी पर हमले का आरोप लगाया लेकिन पुलिस ने असगर को ही गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ हत्या की कोशिश का पुराना वारंट पेंडिंग था.

दो बीवियों के चक्कर में फंसा शातिर क्रिमिनल पहली वाली ने पीटा तो खुद ही चलकर पहुंच गया सलाखों के पीछे