शाह क्यों कहें जाते हैं चाणक्य 2 दिन बिहार में रह कर उड़ा दिए सबके होश
अमित शाह बिहार दौरे पर आए तो इससे जितनी घबराहट आरजेडी को हुई, उससे कम भाजपा के पुराने सहयोगी जेडीयू में नहीं थी. आरजेडी को अपने भरोसेमंद साथी VIP प्रमुख मुकेश सहनी के अमित शाह के जाल में फंसने का भय सता रहा था. जेडीयू की घबराहट नीतीश कुमार को लेकर थी कि कहीं उनको सीएम पद से हटाने की बात न हो जाए.
