बांग्लादेश बॉर्डर पर पहुंची लड़की BSF ने पूछा- कौन हो पहचान जान मिली बधाई
Bangladesh News: बांग्लादेश की संचिता ने भारतीय अनिरबन महापात्रा से शादी की. दोनों की मुलाकात ढाका में हुई थी. तनाव के बावजूद दोनों का प्यार बरकरार रहा. संचिता भारत की बहू बनकर खुश है. वो बॉर्डर के रास्ते भारत में आई और यहां बंगाली रिति रिवाज से शादी की.
