बीच में लटक गया प्रोजेक्ट दिवालिया हो गया बिल्डर! अपना फ्लैट कैसे पूरा करवाएं एक्सपर्ट ने बताया सॉलिड प्‍लान

नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और एनसीआर में पिछले सालों में कई ऐसे मामले हुए हैं जब कई अंडर-कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स फंड की कमी से अटक गए और ब‍िल्‍डर द‍िवाल‍िया हो गए. ऐसी स्‍थ‍ि‍त‍ि में लाखों रुपये लगाकर अपने घर को पाने के ल‍िए भी लोगों को सालों इंतजार करना पड़ा, वहीं बहुत सारे लोग तो अभी भी फ्लैटों के इंतजार में हैं लेकिन र‍ियल एस्‍टेट एक्‍सपर्ट्स की मानें तो को-डेवलपर पॉलिसी, कंपनी टेकओवर, रिवर्स इनसॉल्वेंसी और वैकल्पिक फंडिंग आद‍ि कई चीजें हैं जो खरीदारों के ल‍िए बेहद फायदेमंद हैं. आइए जानते हैं..

बीच में लटक गया प्रोजेक्ट दिवालिया हो गया बिल्डर! अपना फ्लैट कैसे पूरा करवाएं एक्सपर्ट ने बताया सॉलिड प्‍लान