ट्रंप के खुलासे से फूटा चीन-पाक की परमाणु साजिश का भंडा भारत में कितना दम
ट्रंप के खुलासे से फूटा चीन-पाक की परमाणु साजिश का भंडा भारत में कितना दम
ट्रंप के ताजा बयान के बाद भारत के लिए दो मोर्चे पर सतर्क रहना जरूरी है - एक, चीन के न्यूक्लियर टेस्टिंग के शक वाले एरियाज पर टेक्निकल सर्विलांस बढ़ाना. दूसरा, पाकिस्तान में संभावित टेस्ट साइट्स की जियोइंटेलिजेंस मॉनिटरिंग करना. अगर चीन वाकई टेस्टिंग कर रहा है, तो इसका असर सिर्फ एशिया नहीं, बल्कि पूरी ग्लोबल न्यूक्लियर बैलेंस पर पड़ेगा. भारत को इस वक्त संयम के साथ-साथ स्ट्रैटेजिक रेडीनेस दिखानी होगी, ताकि किसी भी सूरत में एशिया की पावर इक्वेशन उसके खिलाफ न झुके.