यमराज से लड़ गया यह जवान मौत के मुहाने पर खड़े 16 परिवारों की ऐसी बचाई जान

दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके में 20 दिसंबर की रात एक बड़ी त्रासदी टल गई. चार मंजिला इमारत में रहने वाले 16 परिवारों की जान दांव पर थी जब एक रसोई में गैस सिलेंडर ने आग पकड़ ली. फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही बीट कांस्टेबल अनिल महला ने अपनी जान की परवाह किए बिना धधकते सिलेंडर को बाहर निकाला और आग बुझाई. डीसीपी द्वारका अंकित सिंह ने सिपाही की इस अदम्य साहस और बहादुरी की जमकर तारीफ की है. जानिए उस खौफनाक रात की पूरी कहानी जिसने वर्दी का मान बढ़ा दिया.

यमराज से लड़ गया यह जवान मौत के मुहाने पर खड़े 16 परिवारों की ऐसी बचाई जान