100 साल के रेडियो सिलोन पर कैसे शुरू हुआ बिनाका गीतमाला इसकी भी एक कहानी है
100 साल पहले कोलंबो में रेडियो सीलोन शुरू हुआ ... और इसका ट्रांसमीटर उस जमाने में इतना पावरफुल था कि समूचे भारत में सुना जाता था. फिर इस पर आया सुपरहिट प्रोग्राम बिनाका गीतमाला. जिसका इंतजार हर बुधवार को हर भारतवासी को रहता था. वो रेडियो के पास आकर बैठ जाते थे. तब ये भारत का सबसे लोकप्रिय प्रोग्राम था.