दो सगी बहनें अचानक हुईं गायब रची खौफनाक साजिश एक सुराग से सुलझ गई ये गुत्थी!
दिल्ली के मुंडका इलाके से 15 दिसंबर को 13 और 16 साल की दो सगी बहनें रहस्यमयी ढंग से गायब हो गईं. पिता की एक छोटी सी डांट ने ऐसी चिंगारी सुलगाई कि दोनों ने घर छोड़ने का फैसला कर लिया. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की एएचटीयू टीम ने तकनीकी सर्विलांस और जमीनी जांच के जरिए उन्हें रनहोला के एक गुप्त कमरे से बरामद किया. सस्पेंस और डर के बीच पुलिस ने आखिरकार दोनों को सुरक्षित परिवार से मिलाया. जानिए इस सनसनीखेज रेस्क्यू ऑपरेशन की पूरी इनसाइड स्टोरी और कैसे एक सुराग ने पुलिस को उनके ठिकाने तक पहुंचाया.