Watch Video: नाग-MK2 की यह ताकत देख थरथर कांपेगा चीन-PAK
Watch Video: नाग-MK2 की यह ताकत देख थरथर कांपेगा चीन-PAK
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने सोमवार को स्वदेशी रूप से विकसित नाग Mk 2 मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया. रक्षा मंत्रालय के अनुसार, यह तीसरी पीढ़ी की एंटी-टैंक फायर-एंड-फॉरगेट गाइडेड मिसाइल है. परीक्षण के दौरान, मिसाइल ने अधिकतम और न्यूनतम दोनों रेंज पर अपने लक्ष्यों को सटीकता से नष्ट कर अपनी क्षमताओं को साबित किया.
रक्षा विशेषज्ञों ने बताया कि परीक्षणों के दौरान नाग मिसाइल कैरियर (संस्करण 2) का भी मूल्यांकन किया गया. इन सफल परीक्षणों के बाद, पूरा हथियार प्रणाली अब भारतीय सेना में शामिल किए जाने के लिए तैयार है. तीन फील्ड ट्रायल के दौरान, मिसाइल सिस्टम ने सभी लक्ष्यों को अधिकतम और न्यूनतम रेंज पर सटीकता से नष्ट कर अपनी फायरिंग रेंज को मान्य किया.