हरियाणा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कैदी फरार पुलिस कर्मियों के हथियार भी ले गया

पुलिस कार्बाइन में 33 जिंदा कारतूस भी थे. यह घटना के बाद सोनीपत पुलिस व अधिकारियों में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला, अंकित की गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच की टीमें लगातार प्रयास कर रही है. डीएसपी राव वीरेंद्र ने बताया कि चोरी के आरोप में मुरथल थाना पुलिस ने आर के कॉलोनी के रहने वाले अंकित नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया था.

हरियाणा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कैदी फरार पुलिस कर्मियों के हथियार भी ले गया
सोनीपत. हरियाणा के सोनीपत सिविल अस्पताल और पुलिस में उस समय हड़कंप का माहौल बन गया, जब सिविल अस्पताल में उपचाराधीन एक बंदी पुलिसकर्मियों को चकमा देकर उनके सरकारी हथियार सहित फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही सोनीपत पुलिस के आला अधिकारी व क्राइम ब्रांच की कई टीमें मौके पर पहुँची और सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई. घटना के बाद सोनीपत पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान उठ रहे हैं । जानकारी के अनुसार, सोनीपत के मुरथल आरके कॉलोनी का रहने वाले अंकित को मुरथल थाना पुलिस ने 24 जून को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था और उसे जेल भेज दिया गया, लेकिन 27 जून को उसे मिर्गी के दौरे जेल में आने लगे, जिसके बाद उसे सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया, लेकिन आज वह उसकी सुरक्षा में तैनात तीन पुलिसकर्मियों को चकमा देकर सरकारी असले समेत फरार हो गया. पुलिस कार्बाइन में 33 जिंदा कारतूस भी थे. यह घटना के बाद सोनीपत पुलिस व अधिकारियों में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला, अंकित की गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच की टीमें लगातार प्रयास कर रही है. डीएसपी राव वीरेंद्र ने बताया कि चोरी के आरोप में मुरथल थाना पुलिस ने आर के कॉलोनी के रहने वाले अंकित नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया था. मिर्गी के दौरे इसको जेल में आ रहे थे, जिसके चलते उसे सिविल अस्पताल में दाखिल कराया गया था. इसकी सुरक्षा में 2 सिपाही और एक हवलदार लगाया गया था. सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी जब इधर से उधर हुए तो यह मौका देखकर फरार हो गया. उन्होंने बताया कि पुलिस कर्मियों की कार्बाइन भी साथ लेकर गया है, जिसमें 35 कारतूस बताए गए हैं, इस पूरे मामले में 5 टीमें जांच कर रही हैं, सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Haryana news live, Haryana policeFIRST PUBLISHED : July 01, 2022, 10:37 IST