औकात से बाहर हो गया सोना अक्षय तृतीया पर खरीदारी से चांदी ने बनाया रिकॉर्ड
औकात से बाहर हो गया सोना अक्षय तृतीया पर खरीदारी से चांदी ने बनाया रिकॉर्ड
Gold Silver Rate : 10 मई को अक्षय तृतीया के अवसर पर लोगों ने जमकर खरीदारी की. इससे सोने-चांदी का भाव आसमान पर पहुंच गया. सोना जहां 73 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर पहुंच गया है तो चांदी भी 85 हजार से ज्यादा के भाव पर बिक रही.
हाइलाइट्स सोने की कीमत 950 रुपये चढ़कर 73,000 रुपये के स्तर को पार कर गई. पिछले कारोबारी सत्र में यह 72,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 2,300 रुपये उछलकर 85,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.
नई दिल्ली. अक्षय तृतीया पर शुक्रवार को देशभर में सोने-चांदी की बंपर खरीद हुई. ताबड़तोड़ खरीदारी से दोनों ही धातुओं की कीमत में जबरदस्त उछाल भी दिखा. सोना एक ही दिन में इतनी बढ़त बना दिया कि आम आदमी की पहुंच से बाहर हो गया और चांदी ने तो साल 2024 का रिकॉर्ड ही बना डाला. आज दिल्ली सराफा बाजार में सोना 73 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर गया तो चांदी 85 हजार से कहीं ऊपर पहुंच गई. एक्सपर्ट का कहना है कि आगे भी सोने-चांदी में तेजी रुकेगी नहीं और साल के आखिर तक दोनों के भाव नई ऊंचाई पर होंगे.
दिल्ली सराफा बाजार में शुक्रवार 10 मई को सोने और चांदी की कीमतों में लगातार दो सत्रों की गिरावट के बाद तेजी लौटी. वैश्विक स्तर पर तेजी के रुख और अक्षय तृतीया के अवसर पर मजबूत घरेलू मांग के बीच राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 950 रुपये चढ़कर 73,000 रुपये के स्तर को पार कर गई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, दिल्ली में सोने की कीमत 950 रुपये की तेजी के साथ 73,200 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. पिछले कारोबारी सत्र में यह 72,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
ये भी पढ़ें – बहुत सयाने हैं देश के युवा, निवेश में अपनाते हैं ऐसी रणनीति कि न रहे नुकसान का डर, खुद लेते हैं फैसला
चांदी की तेज चाल
चांदी की कीमत भी 2,300 रुपये उछलकर 85,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. इससे पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 83,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘दिल्ली के बाजारों में हाजिर सोना (24 कैरेट) 73,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा जो पिछले बंद भाव से 950 रुपये अधिक है.’ उन्होंने कहा, ‘अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर खुदरा मांग बढ़ी, क्योंकि लोग सोने के सिक्के, छड़ और आभूषण जमकर खरीद रहे.’
ग्लोबल मार्केट में भी चढ़ा भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स (जिंस बाजार) में हाजिर सोना 2,360 डॉलर प्रति औंस पर रहा जो पिछले बंद भाव से 52 डॉलर मजबूत है. जाहिर है कि एक ही दिन में सोने की कीमत 52 डॉलर बढ़ने का असर पूरी दुनिया पर दिखा. चांदी भी मामूली तेजी के साथ 28.60 डॉलर प्रति औंस पर रही. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 27.50 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी.
ब्याज घटा तो और महंगा होगा सोना
अमेरिका में बेरोजगारी दावों के नवीनतम आंकड़ों से श्रम बाजार में सुस्ती के संकेत मिलने के बाद सोने में तेजी आई. इससे यह विश्वास बढ़ा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व इस वर्ष ब्याज दर में कटौती शुरू कर सकता है. अगर ऐसा होता है तो आने वाले समय में गोल्ड की मांग और बढ़ेगी, क्योंकि ब्याज नीचे आने पर लोग फाइनेंशियल टूल में निवेश करने के बजाए गोल्ड पर ज्यादा दांव लगाएंगे.
Tags: Business news in hindi, Gold, Gold investment, Gold price, Silver price, Silver Price TodayFIRST PUBLISHED : May 10, 2024, 18:40 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed