श्री राधा रानी की कृपा से मच्छी का व्यवसाय छोड़ दिया है पुरानी चिकन शॉप बंद
श्री राधा रानी की कृपा से मच्छी का व्यवसाय छोड़ दिया है पुरानी चिकन शॉप बंद
Influence of spirituality: देहरादून के मशहूर मच्छी बाजार में एक ऐसा फैसला हुआ जिसने पूरे शहर का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. 48 साल से चल रही एक पुरानी चिकन शॉप को मां-बेटी की जोड़ी ने अचानक बंद कर दिया, वजह किसी सरकारी कार्रवाई या आर्थिक संकट की नहीं, बल्कि धार्मिक आस्था से जुड़ी निकली. मथुरा के एक संत के प्रवचन से प्रभावित होकर परिवार ने अपने पुश्तैनी व्यवसाय को हमेशा के लिए त्याग दिया है.