VIDEO: बाढ़ से बचा नन्हा हाथी मां से मिलाने की कोशिश नाकाम

Video: पश्चिम बंगाल के कुरसेओंग में हालिया बाढ़ के बीच एक बेहद भावुक नजारा देखने को मिला. नदी के तेज बहाव में फंसे सिर्फ 15 दिन के हाथी के बच्चे को रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाला. बचाव के बाद कई बार उसे उसकी मां से मिलाने की कोशिश की गई, लेकिन नाकाम रहीं. अब इस नन्हे हाथी को जलदापाड़ा के पिलखाना में लाया गया है. जहां अनुभवी महावत और वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट्स उसकी देखभाल कर रहे हैं. वीडियो में साफ दिखता है कैसे यह छोटा-सा हाथी मासूमियत से अपने आसपास के माहौल को समझने की कोशिश कर रहा है. वाइल्डलाइफ विभाग ने बताया कि यह बच्चा फिलहाल स्वस्थ है, सक्रिय है और प्यार भरे माहौल में तेजी से ठीक हो रहा है. यह कहानी इंसानियत, करुणा और प्रकृति के संतुलन की एक सुंदर मिसाल बन गई है.

VIDEO: बाढ़ से बचा नन्हा हाथी मां से मिलाने की कोशिश नाकाम