12 साल की बेटी गर्भवती मां बोली-दामाद पर FIR से बड़ी बेटी का घर उजड़ जाएगा

Panipat Crime Files: हरियाणा के पानीपत में एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. जीजा पर ही नाबालिग साली से दुराचार का आरोप लगा है. बच्ची गर्भवती पाई गई है.

12 साल की बेटी गर्भवती मां बोली-दामाद पर FIR से बड़ी बेटी का घर उजड़ जाएगा
पानीपत. हरियाणा के पानीपत से एक शर्मसार करने वाली घटना है. यहां पर एक 12 साल की लड़की रेप के बाद गर्भवती हो गई. जब उसके पेट में दर्द हुआ तो परिजन अस्पताल ले गए और जांच के बाद पता चला कि उसके गर्भ में 2 महीने का बच्चा है. इसके बाद जब बेटी से इस बारे में पूछा गया तो लड़की ने बताया कि उसके जीजा ने उसके साथ गलत काम किया. मामले की जानकारी पुलिस को मिली तो वह मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी. जानकारी के मुताबिक, मामला पानीपत जिले के एक गांव के ईंट भट्ठे का है. जहां बिहार के शेखपुरा से एक परिवार एक महीने पहले कमाने-खाने आया था. परिवार यहीं रहकर काम कर रहा है और महिला, उसका पति, 5 बेटे और बेटियां हैं. इनकी बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है और 2 महीने पहले यह परिवार बिहार में ही था. एक दिन माता-पिता धान काटने के लिए खेतों में गए हुए थे और उस दौरान घर पर सिर्फ 12 साल की बेटी अकेली थी और तभी जीजा घर में आया और अपनी साली के साथ संबंध बनाए. पुलिस ने केस दर्ज किया लड़की ने भी अपने परिवार को इस बारे में नहीं बताया और अब परिवार पानीपत आ गया है. दो दिन पहले बच्ची के पेट में दर्द हुआ तो उसकी मां उसे नजदीकी सरकारी अस्पताल ले गई. जहां उसके मल की जांच की गई और पता चला कि वह गर्भवती है. इसके बाद उसे शहर के सिविल अस्पताल भेजा गया. यहां मां ने डॉक्टरों से गर्भपात कराने की गुहार लगाई.  मामले की जानकारी पुलिस को अस्पताल की ओर से दी गई. पुलिस जब अस्पताल पहुंची तो मां ने उन्हें कहा कि वह दामाद पर कोई कार्रवाई नहीं करवाना चाहती है. क्योंकि इससे उसकी बड़ी बेटी का भी घर उजड़ जाएगा. उसके भी 3 छोटे बच्चे हैं. पुलिस ने जीरो FIR दर्ज कर बिहार के संबंधित थाना में भेज दी है. FIRST PUBLISHED : December 5, 2024, 06:15 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed