Kashmir Vande Bharat: ये वादियां ये फिजाएं बुला रही हैं तुम्हेंस्विट्जरलैंड नहीं ये है कश्‍मीर

Kashmir Vande Bharat: जम्मू-कश्मीर में ताजा बर्फबारी के बीच कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस ने बर्फ से ढकी पटरियों पर सफलतापूर्वक संचालन कर अपनी तकनीकी क्षमता का प्रदर्शन किया. सोशल मीडिया X पर साझा किए गए वीडियो में ट्रेन को बनिहाल के पास भारी बर्फ के बीच सुचारू रूप से चलते देखा गया, जो घाटी के कठोर सर्द मौसम में भी इसकी विश्वसनीयता को दर्शाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 जून 2025 को इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी. यह ट्रेन चेनाब और अंजी जैसे विश्वस्तरीय इंजीनियरिंग चमत्कारों से गुजरते हुए लगभग तीन घंटे में यात्रा पूरी करती है, जिससे पहले की तुलना में दो से तीन घंटे का समय बचता है. वंदे भारत एक्सप्रेस के सफल ऑपरेशन से कश्मीर घाटी में सालभर निर्बाध रेल संपर्क को मजबूती मिलने की उम्मीद जगी है.

Kashmir Vande Bharat: ये वादियां ये फिजाएं बुला रही हैं तुम्हेंस्विट्जरलैंड नहीं ये है कश्‍मीर