इतिहास का जनक कौन है भूगोल आयुर्वेद से लेकर संस्कृत तक की खोज किसने की

General Knowledge: जनरल नॉलेज यानी सामान्य ज्ञान बहुत व्यापक टॉपिक है. इसमें देश-दुनिया के सभी विषय कवर किए जाते हैं. इतिहास, भूगोल, राजनीति से लेकर साहित्य तक, कुछ भी ऐसा नहीं है, जिसको इसमें रखा न जा सके. दुनियाभर में कई विषयों की पढ़ाई होती है लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन विषयों का जनक कौन है?

इतिहास का जनक कौन है भूगोल आयुर्वेद से लेकर संस्कृत तक की खोज किसने की
नई दिल्ली (UPSC General Knowledge). यूपीएससी, राज्य सिविल सेवा, यूपी पुलिस भर्ती, एसएससी समेत कई बड़ी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज के सवाल पूछे जाते हैं. जनरल नॉलेज यानी सामान्य ज्ञान सेक्शन में देश-दुनिया से जुड़ा कुछ भी पूछा जा सकता है. इतिहास, भूगोल, राजनीति, खेल, संगीत, साहित्य, मनोरंजन, अर्थशास्त्र जैसे हर विषय के सवाल सामान्य ज्ञान में पूछे जाते हैं. जानिए दुनियाभर के प्रमुख विषयों की खोज किसने की. स्कूल-कॉलेज से लेकर सरकारी नौकरी तक के लिए होने वाली परीक्षाओं में इस तरह के सवाल आम होते हैं (Sarkari Naukri). ओलंपियाड, क्विज व प्रतियोगी परीक्षाओं में भी ये सवाल पूछे जाते हैं. नीचे लिस्ट देखकर अपनी जनरल नॉलेज चेक कर सकते हैं- 1- जीव-विज्ञान/जंतु विज्ञान का जनक किसे माना जाता है? (Who is considered the father of Biology/Zoology)? जवाब- अरस्तू (Aristotle) 2- रसायन विज्ञान का जनक किसे माना जाता है? (Who is considered the father of Chemistry)? जवाब- लॉरेंट लैवॉज़ियर (Laurent Lavoisier) 3- इतिहास का जनक कौन है? (Who is considered the father of History)? जवाब- हेरोडोटस (Herodotus) 4- भूगोल की खोज किसने की? (Who is considered the father of Geography)? जवाब- एराटोस्थनीज ऑफ साइरेन (Eratosthenes of Cyrene) 5- आधुनिक भूगोल का जनक कौन है? (Who is considered the father of Modern Geography)? जवाब- एलेक्ज़ेंडर वॉन हम्बोल्ट (Alexander von Humboldt) यह भी पढ़ें- 20 दिनों में UPSC मेंस परीक्षा की तैयारी कैसे करें? AI ने बना दिया पूरा प्लान 6- अर्थशास्त्र का जनक किसे माना जाता है? (Who is considered the father of Economics)? जवाब- एडम स्मिथ (Adam Smith) 7- वनस्पतिशास्त्र का जनक कौन है? (Who is considered the father of Botany)? जवाब- थियोफ्रेस्टस (Theophrastus) 8- संस्कृत व्याकरण का खोजकर्ता किसे माना जाता है? (Who is considered the father of Sanskrit Grammar)? जवाब- महर्षि पाणिनि (Panini) 9- भारतीय पुनर्जागरण का जनक किसे माना जाता है? (Who is considered the father of the Indian Renaissance)? जवाब- राजा राम मोहन राय (Raja Ram Mohan Roy) 10- आयुर्वेदिक चिकित्सा का जनक किसे माना जाता है? (Who is considered the father of Ayurveda Medicine)? जवाब- आचार्य चरक (Acharya Charaka) यह भी पढ़ें- 8 दिनों तक अटकी रही थीं सांसें, कंधार हाईजैक से हिल गया था देश 11- यूनानी चिकित्सा विज्ञान का जनक कौन है? (Who is considered the father of Greek Medicine)? जवाब- हिप्पोक्रेट्स (Hippocrates) 12- भारत में नागरिक सेवा का जनक किसे माना जाता है? (Who is considered the father of Civil Services in India)? जवाब- लॉर्ड चार्ल्स कॉर्नवालिस (Lord Charles Cornwallis) 13- परमाणु ऊर्जा की खोज किसने की? (Who is considered the father of Atomic Energy)? जवाब- डॉ. होमी जहांगीर भाभा (Dr. Homi Jehangir Bhabha) 14- भारत में आधुनिक चित्रकला के जनक किसे माना जाता है? (Who is considered the father of Modern Art in India)? जवाब- राजा रवि वर्मा (Raja Ravi Varma) 15- आधुनिक लोकतंत्र का जनक किसे माना जाता है? (Who is considered the father of Modern Democracy)? जवाब- जॉन कैल्विन (John Calvin) यह भी पढ़ें- प्रमुख अंतरराष्ट्रीय संगठन कौन से हैं? UPSC में पूछे जा सकते हैं कुछ सवाल 16- श्वेत क्रांति का जनक कौन है? (Who is considered the father of the White Revolution)? Ans. डॉ. वर्गीस कुरियन (Dr. Verghese Kurien) 17- आधुनिक ओलंपिक खेल की खोज किसने की? (Who is considered the father of the Modern Olympic Games)? जवाब- बैरन पियरे डी कुबर्टिन (Baron Pierre de Coubertin) 18- रूसी क्रांति का जनक किसे माना जाता है? (Who is considered the father of the Russian Revolution)? जवाब- व्लादिमिर लेनिन (Vladimir Lenin) 19- ग़ज़ल का जनक किसे माना जाता है? (Who is considered the father of Ghazal)? जवाब- अमीर खुसरो और मिर्जा गालिब (Amir Khusro, Mirza Ghalib) 20- आधुनिक उदारवाद का जनक किसे माना जाता है? (Who is considered the father of Modern Liberalism)? जवाब- जॉन लॉक (John Locke) Tags: Competitive exams, Entrance exams, UPSCFIRST PUBLISHED : September 1, 2024, 10:38 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed