झोपड़ी में पल रही प्रतिभा हौसला आसमान वाला पर गरीबी है बाधा क्या मिलेगी मदद

Sitamarhi News: बिहार के सीतामढ़ी की सुंदर कुमारी ने पांच बार नेशनल कबड्डी खेला है,लेकिन आर्थिक तंगी उनकी राह में बाधक है. पिता नाई का काम करते हैं. सुंदर में प्रतिभा कूट-कूट कर भरी हुई है, लेकिन वह गरीबी के कारण संघर्ष कर रही है. जिला कबड्डी संघ ने सरकार से मदद की अपील की है.

झोपड़ी में पल रही प्रतिभा हौसला आसमान वाला पर गरीबी है बाधा क्या मिलेगी मदद