अब IAS-IPS दूल्हे की पूछ नहीं! इनकी डिमांड ज्यादा जानें लड़की वालों की फर्स्ट च्वॉइस

कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिकी और आईटी मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने चुटकी लेते हुए कहा कि शादी डॉट कॉम पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया कीवर्ड IAS या IPS ऑफिसर नहीं था. बल्कि लोकप्रिय कीवर्ड्स में स्टार्टअप फाउंडर हो गया है.

अब IAS-IPS दूल्हे की पूछ नहीं! इनकी डिमांड ज्यादा जानें लड़की वालों की फर्स्ट च्वॉइस
नई दिल्ली. पहले के समय से लेकर आज तक शादी के दौरान सिविल सेवक या टॉप इंस्टीट्यूट से ग्रेजुएट को खास अहमियत मिलती रही है. लेकिन अब लोगों की मांग बदल गई है. गुजरात में आयोजित डिजिटल इंडिया वीक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिकी और आईटी मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने चुटकी लेते हुए कहा कि शादी डॉट कॉम पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया कीवर्ड IAS या IPS ऑफिसर नहीं था. बल्कि लोकप्रिय कीवर्ड्स में स्टार्टअप फाउंडर हो गया है. राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि भरोसेमंद सूत्रों से पता चला है कि शादी डॉट कॉम पर सबसे ज्यादा खोजे गए कीवर्ड्स में अब स्टार्अप इम्पलॉय और स्टार्टअप फाउंडर्स शामिल हैं. मंत्री ने कहा कि मुझे हाल ही में किसी ने यह बात बताई है. केंद्रीय मंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि मुझे किसी भरोसेमंद व्यक्ति ने बताया कि शादी डॉट कॉम पर अब तक आईएएस और आईपीएस सबसे ज्यादा सर्च किये जाने वाले नहीं हैं और न ही टाटा व बिड़ला कंपनी को सर्च किया जाता है. एक प्रतिष्ठित संस्थान से सरकारी कर्मचारी या स्नातक होने के नाते वैवाहिक बाजार में सामाजिक मुद्रा के रूप में माना जाता था, लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि अब ऐसा नहीं है. केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने हाल ही में टिप्पणी की थी कि शादी डॉट कॉम पर सबसे अधिक खोजा जाने वाला वाक्यांश आईएएस या आईपीएस अधिकारी नहीं है, जैसा कि कोई उम्मीद कर सकता है. इसके बजाय, “स्टार्टअप संस्थापक” अब वैवाहिक मंच पर लोकप्रिय कीवर्ड की सूची में सबसे ऊपर है. हालांकि ये स्पष्ट नहीं हो सका कि केंद्रीय मंत्री ने ये बात मजाक में कही है या गंभीरता से कहा है. लेकिन ट्विटर पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि वह सिर्फ मजाक था. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: ShaadiFIRST PUBLISHED : July 07, 2022, 11:05 IST