रेसिंग इवेंट में हुआ अजित कुमार का एक्सीडेंट भयंकर हादसे में डैमेज हुई कार
Ajith kumar Accident: अजित कुमार साउथ सिनेमा के जाने- माने स्टार हैं और इन दिनों उनकी फिल्म Vidaamuyarchi सिनेमाघरों में देखी जा रही है. इसी बीच वे अपने स्पोर्टंमोटर स्किल में भी बिजी हैं, जहां पर उनका प्रैक्टिस सेशन के दौरान एक्सीडेंट हुआ है. इस घटना में उनकी कार को काफी नुकसान पहुंचा है.
