दूल्हे ने पेश की मिसाल! शुगन में दिए 11 लाख लौटाए केवल एक 1 रुपये लिया

Rewari Marriage: हरियाणा के रेवाड़ी में एक दूल्हे ने शगुन में मिले 11 लाख रुपये लौटा दिए. युवक की शादी 6 दिसंबर को होनी है, लेकिन इससे पहले, तिलक समारोह हुआ था.

दूल्हे ने पेश की मिसाल! शुगन में दिए 11 लाख लौटाए केवल एक 1 रुपये लिया
रेवाड़ी. अक्सर आपने देखा और सुना होगा कि शादियों में कितना दहेज दिया जाता है. यहां तक कि कई बार देहज ना देने पर दरवाजे से बारात लौट जाती है. लेकिन यहां पर एक दूल्हे ने बड़ी मिसाल पेश की है.  हरियाणा के रेवाड़ी का यह मामला है. यहां पर शादी के दौरान दूल्हे ने शगुन के 11 लाख लौटाकर केवल 1 रुपये का शगुन लिया है. दूल्हे का कहना है कि वे एक संस्था चलाते हैं.  अगर वही इस तरह से दहेज लेंगे तो समाज को क्या संदेश जायेगा.  दहेज प्रथा खत्म हो , लोग जागरूक हो, इसलिए एक संदेश देने के लिए उन्होंने एक रुपये का शगुन लिया है. दरअसल, रेवाड़ी के गाँव धारण निवासी सौरव डागर की शादी महेंद्रगढ़ के गाँव कौथल खुर्द निवासी सपना के साथ 6 दिसंबर को होनी है. शादी से पहले सपना के परिवार के लोग 4 दिसंबर को रेवाड़ी के धारण गाँव में लग्न लेकर पहुंचे थे. लग्न समारोह  के दौरान जैसे ही दूल्हे का तिलक करके उसे शगुन के रूप में 11 लाख रुपय के नोटों की गड्डियां दी गई तो उसने सभी का सम्मान किया. लेकिन तभी आपत्ति जताते हुए पैसे वापस लौटा दिए और केवल शगुन का ₹1 लिया. सौरव ने अपने ससुराल पक्ष के लोगों को कहा कि आप बुरा ना मानें, उन्होंने भात में भी केवल केवल ₹1 ही लिया है. दहेज प्रथा गलत है इसलिए समाज को संदेश देने में उनकी मदद करें.  इस कार्यक्रम में हरियाणा पुलिस के डीएसपी राजेश चैची भी मौजूद रहे.  जिन्होंने कहा कि इस शादी से समाज को एक बड़ा संदेश देने की कोशिश की गई है. इसलिए सभी दहेज प्रथा को खत्म करने की दिशा में काम करें. दूल्हे को शगुन में 11 लाख रुपये दिए गए थे. राजेश चेची लगातार सामाजिक सरोकार के कार्य में हिस्सा लेते रहते हैं. सौरव डागर भी डीएसपी के कार्य से प्रेरणा लेकर काम कर रहे हैं. सोरव डागर फिलहाल मां भारती फाउंडेशन के नाम से एक संस्था चला रहे हैं जो सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्य करती है. युवक सौरभ समाज सेवी हैं. डीएसपी राजेश चेची ने कहा कि उन्होंने लग्न में हिस्सा लिया और सौरभ ने 1 रुपये लिए. दुल्हन पक्ष की तरफ से 11 लाख रुपये दिए थे, लेकिन दूल्हे ने लौटा दिए. परिवार काफी जोर डालता रहा, लेकिन सौरभ ने इंकार किया. Tags: Celebs marriage, Dowry HarassmentFIRST PUBLISHED : December 5, 2024, 11:24 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed