क्या जूते पहनकर JEE एडवांस्ड परीक्षा दे सकते हैं IIT मद्रास ने बनाए सख्त नियम
क्या जूते पहनकर JEE एडवांस्ड परीक्षा दे सकते हैं IIT मद्रास ने बनाए सख्त नियम
JEE Advanced 2024 Exam Guidelines: इस साल परीक्षाओँ की शुरुआत यूपी पुलिस पेपर लीक मामले के साथ हुई थी. उसके बाद नीट यूजी, सीयूईटी यूजी समेत कई परीक्षाओं में पेपर लीक व नकल की घटनाएं सामने आईं. ऐसे में आईआईटी मद्रास जेईई एडवांस्ड परीक्षा के साथ कोई रिस्क नहीं लेना चाहता है. जेईई एडवांस्ड परीक्षा केंद्र पर सख्त नियमों का पालन किया जाएगा.
नई दिल्ली (JEE Advanced 2024 Exam Guidelines). जेईई एडवांस्ड परीक्षा देश की सबसे बड़ी और कठिन परीक्षाओं में से एक है. इस साल तमाम सावधानियां बरतने के बावजूद नीट यूजी पेपर लीक हो गया. इससे पहले यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर भी लीक हो गया था, जिसे बाद में रद्द ही करना पड़ा. कुछ ऐसा ही मामला सीयूईटी यूजी परीक्षा केंद्र से भी आया, जहां पेपर गलत बंट गया था. ऐसे में आईआईटी मद्रास जेईई एडवांस्ड 2024 परीक्ष को लेकर एक्सट्रा सतर्क है.
किसी परीक्षा का पेपर लीक होने पर न सिर्फ ऑर्गेनाइजिंग कमेटी या संस्थान का नाम खराब होता है, बल्कि स्टूडेंट्स के भविष्य के साथ खिलवाड़ भी होता है. इसीलिए आईआईटी मद्रास ने जेईई एडवांस्ड 2024 परीक्षा ड्रेस कोड समेत अन्य जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं (JEE Advanced 2024). परीक्षार्थियों को अनिवार्य रूप से इनका पालन करना होगा. जेईई एडवांस्ड एडमिट कार्ड jeeadv.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं. कोई समस्या होने पर iitm.ac.in पर भी संपर्क कर सकते हैं.
JEE Advanced Exam Time: जेईई एडवांस्ड रिपोर्टिंग टाइम क्या है?
जेईई एडवांस्ड परीक्षा केंद्र के गेट सुबह 7 बजे खोल दिए जाएंगे. JEE Advanced Paper 1 की परीक्षा सुबह 9 बजे से और पेपर 2 की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगी. दोनों पेपर के बीच में स्टूडेंट्स को कुछ देर का ब्रेक मिलेगा. जेईई एडवांस्ड रिपोर्टिंग टाइम खत्म होते ही गेट बंद कर दिए जाएंगे. इसके बाद किसी भी स्टूडेंट को अंदर एंट्री नहीं दी जाएगी. ध्यान दें कि पेपर 1 के लिए दोपहर 12 बजे और पेपर 2 के लिए शाम 5:30 बजे से पहले एग्जाम हॉल नहीं छोड़ सकते हैं.
यह भी पढ़ें- सीयूईटी परीक्षा में फेल होने पर क्या करें? प्लान बी के साथ हमेशा रहें तैयार
JEE Advanced Dress Code: जेईई एडवांस्ड परीक्षा केंद्र ड्रेस कोड
आईआईटी मद्रास ने इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम ड्रेस कोड जारी किया है. इसमें उन चीजों की भी लिस्ट है, जिन्हें परीक्षा केंद्र के अंदर बैन किया गया है.
1- ताबीज, अंगूठी, कंगन, झुमके, नोज़ पिन, चेन/हार, लॉकेट, बैज, ब्रोच जैसी धातु से बनी चीजें एग्जाम सेंटर के अंदर बैन्ड हैं. स्टूडेंट्स किसी भी तरह की जूलरी पहनकर जेईई एग्जाम सेंटर के अंदर एंट्री नहीं ले सकते हैं.
2- भूलकर भी बड़े बटन वाले कपड़े पहनकर परीक्षा देने न जाएं.
3- आपके कपड़ों में ज्यादा जेबें नहीं होनी चाहिए.
4- लड़कियों को सलाह दी जाती है कि वह दुपट्टे वाले कपड़े न पहनें.
5- किसी भी परीक्षार्थी को बंद जूते पहनकर एंट्री नहीं दी जाएगी, इसलिए बेहतर रहेगा कि आप खुले जूते, चप्पल या सैंडल पहनकर जेईई एडवांस्ड एग्जाम सेंटर जाएं.
यह भी पढ़ें- पिता शराबी, मां ने बनाईं टोकरियां, फैक्ट्री में काम कर खुद बने IAS अफसर
JEE Advanced Exam Guidelines: जेईई एडवांस्ड परीक्षा केंद्र के अंदर क्या न ले जाएं?
आईआईटी मद्रास ने कई ऐसी चीजों की लिस्ट बताई है, जिन्हें जेईई एडवांस्ड परीक्षा केंद्र के अंदर लेकर जाना मना है. बैन्ड आइटम्स लेकर जाने पर उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्र नहीं लेगा.
1- परीक्षार्थी अपने साथ जेईई एडवांस्ड एडमिट कार्ड 2024 की हार्ड कॉपी, एक ओरिजिनल फोटो आईडी प्रूफ (जैसे- आधार कार्ड, स्कूल/ कॉलेज/ संस्थान का आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट, पैन कार्ड या फोटो सहित नोटराइज्ड सर्टिफिकेट) लेकर जा सकते हैं.
2- जेईई एडवांस्ड एडमिट कार्ड 2024 ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in से डाउनलोड कर लें (JEE Advanced Admit Card 2024). उसका प्रिंट एकदम क्लियर होना चाहिए.
3- जेईई एडवांस्ड परीक्षा हॉल के अंदर सिर्फ पेन, पेंसिल और ट्रांसपेरेंट बोतल में पीने का पानी लेकर जा सकते हैं.
4- अपने साथ घड़ी, स्मार्ट वॉच, मोबाइल फोन, टैबलेट, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ डिवाइस, ईयरफोन, इलेक्ट्रॉनिक पेन/ स्कैनर, माइक्रोफोन, पेन ड्राइव, पेजर, कैमरा, हेल्थ बैंड व अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स लेकर नहीं जाएं.
5- जेईई एडवांस्ड हॉल टिकट के अलावा किसी भी तरह का कागज, लॉग टेबल, राइटिंग पैड, स्केल, इरेजर, जियोमेट्री/ पेंसिल बॉक्स, पाउच, वॉलेट, हैंडबैग, चश्मा व अन्य चीजें लेकर न जाएं.
Tags: Entrance exams, JEE Advance, JEE ExamFIRST PUBLISHED : May 24, 2024, 13:46 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed