भारत के चरणों में गिरा मालदीव माफी से नहीं बना काम अब देगा खास सुविधा

Rupay Card Service : मालदीव ने भारत के साथ पंगा लेकर खुद के पैर पर कुल्‍हाड़ी मार ली. अब डैमेज कंट्रोल में जुटा है. मालदीव के मंत्री ने कहा है कि जल्‍द ही वह अपने देश में आने वाले भारतीयों के लिए खास सुविधा शुरू करने जा रहे.

भारत के चरणों में गिरा मालदीव माफी से नहीं बना काम अब देगा खास सुविधा
हाइलाइट्स मालदीव भारत की रूपे सर्विस को शुरू करने की तैयारी में हैं. इसे लेकर दोनों देशों के बीच बातचीत चल रही है. मालदीव आने वाले भारतीय पर्यटक रुपये में भुगतान कर सकेंगे. नई दिल्‍ली. भारत से पंगा लेना मालदीव को कितना महंगा पड़ रहा है, इसकी बानगी आए दिन खबरों में दिख ही जाती है. पहले तो मालदीव सरकार ने माफी मांगी और भारतीयों से अपने यहां घूमने आने की गुहार लगाई. मालदीव के मंत्री ने तो यहां तक कह दिया कि भारत ने नाराजगी खत्‍म नहीं की तो हम बरबाद हो जाएंगे. आखिर मालदीव घुटनों पर आ ही गया और अब भारतीयों को लुभाने के लिए खास सुविधा शुरू कर रहा है. मालदीव के मंत्री ने कहा है कि वह जल्‍द ही भारतीय पर्यटकों के लिए स्‍पेशल सेवाएं शुरू करेगा. मालदीव के आर्थिक विकास एवं व्‍यापार मंत्री मोहम्‍मद सईद ने कहा, हम अपने यहां भारत की रूपे सर्विस को शुरू करने की तैयारी में हैं. इसे लेकर दोनों देशों के बीच बातचीत चल रही है. यह सुविधा शुरू होने के बाद मालदीव आने वाले भारतीय पर्यटक रुपये में भुगतान कर सकेंगे. हालांकि, अभी इसकी डेट फाइनल नहीं हुई है, लेकिन जल्‍द ही इस पर अंतिम रूप से फैसला किया जा सकता है. ये भी पढ़ें – निफ्टी के ‘पांच पांडव’ जिनके दम पर बनाया रिकॉर्ड, पहली बार छुआ 5 ट्रिलियन डॉलर का आंकड़ा, निवेशकों की बंपर कमाई क्‍या है रूपे सर्विस नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने रूपे सर्विस शुरू की है. यह अपनी तरह का पहला भारतीय प्रोडक्‍ट है, जो ग्‍लोबल कार्ड पेमेंट नेटवर्क के साथ जुड़ा है. इसे अब तक कई देशों में स्‍वीकार कर लिया गया है. रूपे कार्ड का इस्‍तेमाल एटीएम के अलावा पीओएस मशीनों और ई-कॉमर्स वेबसाइट पर भी किया जा सकता है. क्‍या है मालदीव की मंशा मालदीव के मंत्री ने कहा कि इससे हमारी करेंसी को भी मजबूती मिलेगी. दुनियाभर में डॉलर को लेकर बढ़ रही चिंताओं के बीच भारत जैसे देश के साथ लोकल करेंसी में व्‍यापार से आर्थिक मजबूती मिलेगी. अगस्‍त 2022 में तत्‍कालीन राष्‍ट्रपति इब्राहिम मोहम्‍मद सोलेह ने कहा था कि दोनों देशों के नेता रूपे कार्ड को मालदीव में शुरू करने पर बातचीत कर रहे हैं. इससे द्विपक्षीय पर्यटन और व्‍यापार बढ़ाने में मदद मिलेगी. कितना होगा फायदा मालदीव का कहना है कि भारत और चीन दोनों ही देश उसके साथ अपनी लोकल करेंसी में व्‍यापार को लेकर रजामंदी जता चुके हैं. इसका मतलब है क‍ि डॉलर के बजाए रुपये में आयात का भुगतान हो सकेगा. इससे दोनों देशों के बीच 15 लाख डॉलर के आयात बिल पर 50 फीसदी तक बचत करने में मदद मिलेगी. यानी मालदीव भारत से रूपे में व्‍यापार करके करीब 7.5 लाख डॉलर की बचत कर सकेगा. भारत ने जुलाई, 2023 में ही कहा था कि मालदीव भी इन 22 देशों में शामिल है, जो हमारे साथ लोकल करेंसी में व्‍यापार करने को इच्‍छुक हैं. Tags: Business news, Maldives, Rupee weakness, Tourism businessFIRST PUBLISHED : May 24, 2024, 13:38 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed