स्कूल में तबीयत बिगड़ने के बाद शिक्षक की मौत केके पाठक पर फूटा लोगों का गुस्सा

Bihar News: शिक्षक की मौत के बाद नाराज ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी किया है. ग्रामीण नाराज है कि जब बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं तो शिक्षकों को इस गर्मी में क्यों बुलाया जा रहा है. मृत शिक्षक का नाम अख्तर वसी बताया जा रहा है. स्कूल में ड्यूटी के दौरान तबीयत बिगड़ने के बाद मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

स्कूल में तबीयत बिगड़ने के बाद शिक्षक की मौत केके पाठक पर फूटा लोगों का गुस्सा
हाइलाइट्स स्कूल में तबीयत बिगड़ने के बाद इलाज के लिए जाने के दौरान शिक्षक की मौत बिहार के जमुई जिले में शिक्षक की मौत के बाद आक्रोशित हुए ग्रामीण और शिक्षक ग्रामीणों ने बिहार शिक्षा विभाग के ACS केके पाठक के खिलाफ की नारेबाजी जमुई. बिहार के जमुई जिले के झाझा थाना इलाके के उत्क्रमित मध्य विद्यालय उर्दू बलियाडीह के एक शिक्षक की तबियत बिगड़ने के बाद पटना जाने के दौरान मौत हो गई. शिक्षक की मौत के बाद नाराज ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी किया है. ग्रामीण नाराज है कि जब बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं तो शिक्षकों को इस गर्मी में क्यों बुलाया जा रहा है. मृत शिक्षक का नाम अख्तर वसी बताया जा रहा है. स्कूल में ड्यूटी के दौरान तबीयत बिगड़ने के बाद शिक्षक की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आक्रोशित ग्रामीण शिक्षा विभाग के बड़े अधिकारी को स्कूल में आने की मांग भी की. जानकारी के अनुसार शनिवार को शिक्षक अख्तर वसी लगभग 9 बजे स्कूल आया तो उसकी तबियत बिगड़ने लगी और वह बेहोश होकर गिर पड़ा. तबीयत बिगड़ने के दौरान स्कूल के दूसरे शिक्षकों से अख्तर वसी ने बताया कि उसका मन ठीक नहीं लग रहा है और वह बेहोश होकर स्कूल परिसर में ही जमीन पर गिर गया. बाद में स्कूल के दूसरे शिक्षक उसे झाझा के एक निजी क्लीनिक में लाए, जहां से डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि पटना जाने के दौरान शिक्षक की मौत हो गई. शिक्षक की मौत के बाद शव को स्कूल में लाया गया, जहां लोगो की भीड़ जुट गई और आक्रोशित ग्रामीण मौके पर अधिकारियों को बुलाने की मांग करने लगे. मौत की खबर सुन आसपास के इलाके के स्कूलों के दर्जनों शिक्षक बलियाडीह के स्कूल पहुंचे. इस बीच दर्जनों की संख्या में ग्रामीण स्कूल परिसर में बैठकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के विरोध में जमकर नारेबाजी की. मौके पर मौजूद ग्रामीण और शिक्षकों ने अख्तर वसी के तबीयत बिगड़ने के पीछे गर्मी की आशंका को बताया. मौके पर पहुंचे कई शिक्षकों ने यह बताया कि गर्मी को लेकर स्कूलों में बच्चों की छुट्टी दी गई है, लेकिन शिक्षकों की नहीं. शिक्षक विभाग का निर्देश का पालन करते स्कूल आ रहे हैं. उन्हें भी गर्मी लग रही है. कई शिक्षकों की तबीयत भी बिगड़ी है. मामले की जानकारी के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी स्कूल पहुंचकर मामले की जानकारी ली है. स्कूल के शिक्षक की मौत के मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि झाझा इलाके के एक स्कूल की शिक्षक की मौत हुई है, जो सुबह 9 बजे स्कूल आये थे और उसकी तबीयत बिगड़ने के बाद डॉक्टर ने आसनसोल रेफर कर दिया था, जहां जाने के दौरान रास्ते में उनकी मौत हो गई, विभाग के निर्देश के अनुसार शिक्षकों को स्कूल में रहने के लिए कहा गया है. डीपीओ और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को मौके पर भेजा गया है. इस घटना के बारे में विभाग को जानकारी दी जाएगी, जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग के द्वारा नियम के अनुसार जो भी सहायता होगी शिक्षक के परिवार को दी जाएगी. Tags: Bihar News, Bihar Teacher, Jamui newsFIRST PUBLISHED : June 1, 2024, 21:09 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed