क्या सीमा-सचिन का बच्चा होगा इंडियन मिल पाएगी नागरिकता क्या कहते हैं नियम
क्या सीमा-सचिन का बच्चा होगा इंडियन मिल पाएगी नागरिकता क्या कहते हैं नियम
Seema Haider Pregnancy: नेपाल के रास्ते भारत में अवैध ढंग से घुसने वाली सीमा हैदर ने सचिन मीणा से शादी की है. अब वो गर्भवती हैं. उनके बच्चे को भारत की नागरिकता मिलेगी या नहीं, इस पर भारी बहस हो रही है. इसके बारे में कोर्ट में ही फैसला हो सकेगा.
नई दिल्ली. नेपाल के रास्ते अपने 4 बच्चों के साथ भारत में घुसने वाली पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. ऑनलाइन गेम PUBG मोबाइल के जरिए ग्रेटर नोएडा निवासी सचिन मीणा से प्यार करने वाली सीमा हैदर फिलहाल गर्भवती हैं. वो अपने पांचवें बच्चे को जन्म देने की उम्मीद कर रही हैं. सचिन मीणा के साथ ये उनका पहला बच्चा है. एक वायरल हुए वीडियो में सीमा हैदर अपने बेबी बंप को दिखाती नजर आई हैं. सीमा हैदर ने हिंदू धर्म अपना लिया है और नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में सचिन से शादी करने का दावा किया है. वो ग्रेटर नोएडा में सचिन और अपनी पहली शादी से हुए चार बच्चों के साथ रह रही हैं. मगर सबसे बड़ा सवाल है कि सीमा हैदर और सचिन के इस बच्चे को भारत की नागरिकता मिलेगी या नहीं.
सीमा हैदर के पैदा होने वाले बच्चे को नागरिकता मिलने के बारे में कई तरह के कानूनी पहलू जुड़े हुए हैं. सीमा हैदर ने नेपाल के रास्ते भारत में अवैध ढंग से प्रवेश किया है. इस अपराध के लिए उनको गिरफ्तार किया गया था. फिलहाल वो जमानत पर हैं. किसी भी शख्स को नागरिकता के बारे में भारतीय नागरिकता कानून-1955 में नियम दिए गए हैं. भारतीय नागरिकता कानून-1955 भारत का एक महत्वपूर्ण कानून है जो किसी शख्स को भारतीय नागरिक बनाने के लिए जरूरी शर्तों को तय करता है. यह कानून भारत के संविधान द्वारा दी गई नागरिकता से संबंधित प्रावधानों को विस्तार से बताता है.
भारतीय नागरिकता कानून, 1955
यह कानून साफ तौर से बताता है कि कौन शख्स भारतीय नागरिक माना जाएगा. इसमें नागरिकता हासिल करने के लिए जरूरी प्रक्रिया और शर्तें तय की गई हैं. यह कानून उन परिस्थितियों को भी तय करता है, जिनमें कोई शख्स अपनी भारतीय नागरिकता खो सकता है. इस तरह सीमा हैदर के मामले को देखें तो उसने अपने बच्चों के साथ हिंदू धर्म अपना लिया है. मगर उसके पहले पति से पैदा हुए बच्चों के साथ ही अजन्में नए बच्चे की नागरिकता को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं. सीमा हैदर के पहले पति से पैदा हुए 4 बच्चों को नागरिकता मिलने के बारे में भी अभी संदेह है.
सीमा हैदर की प्रेग्नेंसी का सच! कभी उल्टी तो कभी पेट दर्द, क्या सचिन बनने वाला है पापा?
जन्म से नागरिकता हासिल करना
इस कानून के मुताबिक भारत में जन्मा कोई भी व्यक्ति, जिसके माता-पिता में से कम से कम एक भारतीय नागरिक हो, जन्म के समय से ही भारतीय नागरिक होता है. मगर उसमें एक शर्त ये भी शामिल है कि विवाह वैध हो और बच्चे के जन्म के समय वैध वीजा या दस्तावेज के सहारे भारत में प्रवेश किया गया हो. इस तरह देखा जाए तो सीमा हैदर को भारत में अवैध ढंग से घुसने के लिए अरेस्ट किया गया था. उस पर अभी मुकदमा चल रहा है. इसलिए उसके अभी जन्म लेने वाले बच्चे की नागरिकता पर संदेह है.
Tags: Seema HaiderFIRST PUBLISHED : January 2, 2025, 17:02 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed