जब राजीव गांधी की मदद से हुआ था अटल जी का इलाज कांग्रेस नेता ने शेयर किया 31 साल पुराना VIDEO

Rajiv Gandhi Birth Anniversary: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी 78वीं जयंती पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्विटर पर 31 साल पुराना वीडियो शेयर किया है. जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री और दिवंगत बीजेपी नेता अटल बिहारी वाजपेयी, राजीव गांधी की तारीफ करते हुए नजर आए. मई 1991 में रिकॉर्ड किए गए इस वीडियो में वाजपेयी स्वयं बता रहे हैं कि कैसे राजीव गांधी की दरियादिली ने उनकी जान बचाई. 

जब राजीव गांधी की मदद से हुआ था अटल जी का इलाज कांग्रेस नेता ने शेयर किया 31 साल पुराना VIDEO
नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी अपने दिवंगत नेता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी 78वीं जयंती पर याद कर रही है. इस मौके पर पार्टी नेता जयराम रमेश ने ट्विटर पर 31 साल पुराना वीडियो शेयर किया है. जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री और दिवंगत बीजेपी नेता अटल बिहारी वाजपेयी, राजीव गांधी की तारीफ करते हुए नजर आए. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट के जरिए वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, मई 1991 में रिकॉर्ड किए गए इस वीडियो में वाजपेयी स्वयं बता रहे हैं कि कैसे राजीव गांधी की दरियादिली ने उनकी जान बचाई. राजीव गांधी सिर्फ एक प्रभावशाली प्रधानमंत्री नहीं थे. वह राजनीति में असाधारण किस्म के इंसान थे- एक अच्छे, सभ्य और संवेदनशील व्यक्ति थे. मई 1991 में रिकॉर्ड की गई इस वीडियो में वाजपेयी स्वयं बता रहे हैं कि कैसे राजीव गांधी की दरियादिली ने उनकी जान बचाई। राजीव गांधी सिर्फ एक प्रभावशाली प्रधानमंत्री नहीं थे। वह राजनीति में असाधारण किस्म के इंसान थे – एक अच्छे, सभ्य और संवेदनशील व्यक्ति।#BharatKeRajiv pic.twitter.com/6KdgmJDMoC — Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) August 20, 2022 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 78वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने ने ट्वीट किया, ‘‘हमारे पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि.’’भारत के सबसे युवा प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने 1984-89 के दौरान पद संभाला था. यह आखिरी बार था जब कांग्रेस को लोकसभा में बहुमत मिला था. मई 1991 में लिट्टे के आत्मघाती हमलावर ने राजीव गांधी की हत्या कर दी थी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Atal Bihari Vajpayee, PM Modi, Rajiv GandhiFIRST PUBLISHED : August 20, 2022, 18:11 IST