Ground Report: भगवान बचाए रैली से ना पैसा मिले ना खाना दिहाड़ी जाए ऊपर से

चुनावी सरगर्मियों के बावजूद गुरुग्राम के भूतेश्‍वर लेबर चौक पर मजदूरों का जमावड़ा लगा हुआ है. यहां होने वाली रैली में भीड़ के तौर पर इन लोगों की मौजूदगी के साथ सिक्‍के के दूसरे पहलू पर इन मजदूरों का क्‍या कहना है, जानने के लिए पढ़ें आगे...

Ground Report: भगवान बचाए रैली से ना पैसा मिले ना खाना दिहाड़ी जाए ऊपर से
Bhuteshwar Labour Chowk, Gurugram: अरे ए ओमप्रकाश… आज अपनी नेताजी की साथे रैली में ना गईल ह. यह सुनते ही ओमप्रकाश का चेहरे के भाव अचानक बेहद सख्‍त हो गए. लगभग खीझते हुए ओमप्रकाश बोला- चुप हो जा रामनिवास.. सुबह सुबह हंसी मजाक निक ना लागे ला. अउर जान ल, भगवान बचावें ई नेतवन की रैली रैला से. कुछु कहि के ले जाव लोग, बाकीर ई लोग की रैली में ना खाये के भेटाला, ना रुपिया पईसा. दिहाड़ी जाला तवन अलगे बा. सात सौ के छव सौ मंजूर बा, कम से कम सांझ के घर के चूल्‍हा त जली. शनिवार सुबह करीब सवा सात बजे बातचीत का यह सिलसिला गुरुग्राम के भूतेश्‍वर मंदिर के करीब स्थित सबसे बड़े लेबर चौक में काम की आस में बैठे कुछ मजदूरों के बीच है. दिन की शुरूआत होने के साथ यहां करीब डेढ सौ से दो सौ की संख्‍या में मजदूर काम की आस में पहुंच चुके हैं. ज्‍यों-ज्‍यों घड़ी की सुई आगे बढ़ रही है, त्‍यों-त्‍यों मजदूरों की संख्‍या लगातार बढ़ती जा रही है. तसला, फावड़ा और कुदाल जैसे सामान के साथ कई मजदूर अपने पूरे परिवार के साथ काम की आस में वहां लंबे समय से बैठे हुए हैं. यह भी पढ़ें: कराची में लैंड हुआ इंडियन एयरलाइंस का प्‍लेन, पाक आर्मी ने खाने में मिलवाया मीठा जहर, और फिर हुआ एक बड़ा ऑपरेशन… पालम एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले इंडियन एयरलाइंस के प्‍लेन में सीमित फ्यूल बचा था. फ्लाइट के कैप्‍टन को यह आभास हो गया था कि अब यह फ्लाइट कभी बंबई नहीं पहुंच पाएगी. वहीं हाईजैकर्स इस प्‍लेन को लीबिया ले जाना चाहते थे. प्‍लेन के खत्‍म होते फ्यूल और हाईजैकर्स की जिद के बीच… आगे क्‍या हुआ, जानने के लिए क्लिक करें. गुजरती कारें और काम की आस… हर मजदूर की आंखें वहां से गुजरने वाले शख्‍स पर तब तक टिकी रहती हैं, जब तक वह उनकी आंखों से ओझल नहीं हो जाता. वहां जैसे ही कोई कार रुकती है, करीब 30 से 40 मजूदरों का झुंड कार शीशों से भीतर इस आस से झांकने लगता है कि शायद उसके लिए कोई काम आया है. खैर, इस माहौल के बीच हमने गुरुग्राम के भूतेश्‍वर मंदिर के करीब स्थित सबसे बड़े लेबर चौक पर मौजूद मजदूरों से बातचीत शुरू की. पन्‍ना (मध्‍य प्रदेश) से रोजी रोटी कमाने गुरुग्राम आए सुनील नामक एक मजदूर से हमने पहला सवाल किया. सुना था कि गुरुग्राम के लेबर चौक मजदूरों से खाली हो गए हैं. सवाल सुनकर सुनील थोड़ा मुस्‍कुराया और बोला- क्‍या बात करते हो साहब. गिन लो कितने मजदूर आपके सामने हैं. अभी तो सुबह के साढ़े सात बजे हैं, आप थोड़ा रुक जाओ, पूरी सड़क पर लेबर ही लेबर नजर आएगी. हमने सुनील के साथ खड़े दूसरे मजदूर हरीराम से सवाल किया कि भाई चुनाव का माहौल है, रैली भी हो रही हैं, नेता जी नहीं आते रैलियों में ले जाने के लिए. सुना है वहां तो अच्‍छी कमाई हो जाती है. खाना-पीना, आना-जाना सब फ्री. यह भी पढ़ें: मैडम पर्स से निकालना भूलीं ‘पर्सनल’ सामान, X-Ray में दिखी ऐसी तस्‍वीर, फटी रह गई अफसर की आखें, हुईं अरेस्‍ट… तलाशी के दौरान सीआईएसएफ की लेडी अफसर ने जैसे ही वह सामान पर्स से बाहर निकाला तो मैडम को न केवल अपनी गलती का अहसास हो गया, बल्कि उनके चेहरे पर शर्मिंदगी छा गई. सीआईएसएफ की शिकायत पर पूर्वी दिल्‍ली में रहने वाली इन मैडम को अरेस्‍ट कर लिया गया है. क्‍या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें. कुछ तो मिलने का भरोसा… जवाब में हरीराम के साथ कई मजदूर बोले- साहब! गुरुग्राम में कौन सी रोज बड़ी रैली हो रही हैं. अभी जब नॉमिनेशन हो रहे थे, तब कुछ लोग आए थे, लेकिन इतना धोखा खा गए हैं कि उनके साथ जाने का मन नहीं करता. अब जब किसी बड़े नेता की रैली होगी, तो ठेकेदार आएंगे, रुपया एडवांस में मिलेगा तो जाएंगे, नहीं तो अब वहां हम तो नहीं जाने वाले. धोखे की बात सुनकर हमें थोड़ा अटपटा लगा. हमने फिर सवाल किया- कैसा धोखा? जवाब मिला- ले जाने से पहले बड़े-बड़े वादे किए जाते हैं हमसब से. कहा जाता है कि आने-जाने के खर्चे के साथ 700 से 800 रुपए मिलेंगे और खाने के लिए लंगर होगा. रैली खत्‍म होते ही हम लोगों को कोई नहीं पूछता. ठेकेदार 100 में से 20 लोगों को रुपया देता है और अभी आता हूं कह कर चला जाता है. फिर वह कभी नहीं आता. कई बार तो अपने खर्चे पर घर वापस आना पड़ता है. सच कहूं तो इस चक्‍कर में कई बार हमारी पूरी दिहाड़ी मारी जाती है. लिहाजा, अब तो सोच लिया है कि दिहाड़ी में रुपया भले ही 100 कम मिले, लेकिन यह तो भरोसा होता है कि कुछ तो मिलेगा. Tags: Gurugram news, Haryana Election, Haryana election 2024, Haryana newsFIRST PUBLISHED : September 21, 2024, 16:28 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed