MBA में एडमिशन के लिए दे सकते हैं 15 एग्जाम CAT के अलावा भी हैं कई नाम

MBA Entrance Exams: हर साल करीब 5 लाख स्टूडेंट्स एमबीए कोर्स के लिए अप्लाई करते हैं. भारत में स्टेट व नेशनल लेवल पर ऐसे कई संस्थान हैं, जहां एमबीए की डिग्री दी जाती है. आईआईएम इनमें टॉप पर है. इन सभी एमबीए इंस्टीट्यूट में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम पास करना पड़ता है. जानिए भारत में कैट के अलावा और कौन सी परीक्षाएं होती हैं.

MBA में एडमिशन के लिए दे सकते हैं 15 एग्जाम CAT के अलावा भी हैं कई नाम
नई दिल्ली (MBA Entrance Exams in India). बीबीए, बीसीए, बीटेक जैसी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री लेने के बाद लाखों स्टूडेंट्स एमबीए करते हैं. एमबीए का फुल फॉर्म मास्टर्स इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन है. Quora पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कई लोगों ने लिखा है कि हर साल 5 लाख से ज्यादा युवा एमबीए करते हैं. भारत में आईआईएम यानी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एमबीए के लिए टॉप संस्थान माना जाता है. टॉप बी स्कूल में एडमिशन लेने के लिए कैट जैसे एंट्रेंस एग्जाम पास करना जरूरी है. कैट का फुल फॉर्म कॉमन एडमिशन टेस्ट है. हर साल 3 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स कैट परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं. इनमें से कुछ हजार सफल होकर एमबीए का सपना पूरा कर पाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में एडमिशन हासिल करने के लिए कैट के अलावा भी कई परीक्षाएं दे सकते हैं? यहां देखिए एमबीए एंट्रेंस एग्जाम की पूरी लिस्ट. MBA Entrance Exams: एमबीए के लिए कितने एंट्रेंस एग्जाम होते हैं? एमबीए एंट्रेंस एग्जाम कई लेवल पर होते हैं. कुछ नेशनल लेवल एंट्रेंस टेस्ट हैं तो कुछ स्टेट लेवल के. वहीं, कई बी स्कूल अपने खुद के एमबीए एंट्रेंस एग्जाम भी आयोजित करवाते हैं. जानिए एमबीए में एडमिशन लेने के लिए कौन से टॉप 15 एंट्रेंस एग्जाम दे सकते हैं- यह भी पढ़ें- बचपन में शैतानी से सब थे परेशान, बड़े होकर पहले इंजीनियर, फिर बने IAS 1- कैट (CAT- Common Admission Test): भारत में कैट सबसे लोकप्रिय मैनेजमेंट एंट्रेंस एग्जाम है. कैट यानी कॉमन एडमिशन टेस्ट हर साल होता है. इसके जरिए देशभर में स्थित आईआईएम में एडमिशन मिल सकता है. 2- XAT (Xavier Aptitude Test)- कैट के बाद इसे दूसरे नंबर पर रखा जाता है. इसका आयोजन XLRI- जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट द्वारा किया जाता है. यह परीक्षा जनवरी में होती है. इसके जरिए XLRI और 11 XAMI मेंबर इंस्टीट्यूट में एडमिशन मिल सकता है. 3- मैट (MAT- Management Aptitude Test): मैट परीक्षा AIMA द्वारा आयोजित की जाती है. यह एमबीए एंट्रेंस एग्जाम साल में 4 बार, फरवरी, मई, सितंबर और दिसंबर में होता है. इसकी कटऑफ हर बार अलग रहती है. यह भी पढ़ें- अब भारत में होगी विदेश जैसी पढ़ाई! साल में 2 बार मिलेगा यूनिवर्सिटी में एडमिशन 4- स्नैप (SNAP- Symbiosis National Aptitude): मैनेजमेंट कोर्स में दाखिले के लिए सिंबायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी स्नैप परीक्षा आयोजित करवाती है. यह परीक्षा दिसंबर में होती है. इसमें जनरल अवेयरनेस का एक्सट्रा सेक्शन होता है. 5- जीमैट (GMAT- Graduate Management Admission Test): दुनियाभर में 2300 से ज्यादा बिजनेस स्कूल में जीमैट स्कोर के जरिए एडमिशन दिया जाता है. भारत में भी कई मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट जीमैट स्कोर के जरिए स्टूडेंट्स को एडमिशन देते हैं. 6- एनमैट (NMAT- Narsee Monjee Aptitude Test): यह परीक्षा हर साल अक्टूबर-नवंबर में 75 दिनों तक होती है. कोई भी कैंडिडेट साल में 3 बार एनमैट परीक्षा दे सकता है. NMIMS, ICFAI, ARM यूनिवर्सिटी, BIT यूनिवर्सिटी व कई अन्य संस्थानों में इसी के जरिए एडमिशन मिलता है. 7- सीमैट (CMAT- Common Management Admission Test): सीमैट एक नेशनल लेवल टेस्ट है. इसे AICTE से मान्यता प्राप्त है. यह परीक्षा अप्रैल में होती है. बता दें कि अब यह परीक्षा विदेशों में भी होने लगी है. यह भी पढ़ें- नीट, JEE, CUET का बदलेगा पैटर्न, बिना कोचिंग आसानी से पास कर पाएंगे एग्जाम 8- आईआईएफटी (IIFT- Indian Institute of Foreign Trade): आईआईएफटी के दिल्ली, काकीनाडा और कोलकाता कैंपस में एडमिशन के लिए यह परीक्षा पास करना जरूरी है. यह दिसंबर में होती है. इसके लिए कोई उम्र सीमा तय नहीं की गई है. 9- MH-CET (Maharashtra Common Entrance Test)/ MH-MBA/MMS-CET- इस कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट को पास करके महाराष्ट्र के सरकारी, प्राइवेट, डीम्ड एमबीए संस्थानों के 2 वर्षीय फुल टाइम मैनेजमेंट कोर्स में दाखिला मिल सकता है. यह परीक्षा मार्च में 2 दिनों के लिए होती है. 10- TISSNET (Tata Institute of Social Sciences): टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेस के फुल टाइम पोस्टग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम में एडमिशन के लिए यह परीक्षा पास करना जरूरी है. TISSNET परीक्षा पास करने के बाद TISSMAT परीक्षा पास देना भी जरूरी है. 11- TANCET (Tamil Nadu Common Entrance Test): यह एक स्टेट लेवल एंट्रेंस एग्जाम है. तमिलनाडु में स्थित यूनिवर्सिटीज से एमबीए करने के लिए यह परीक्षा पास करना जरूरी है. यह परीक्षा देने के लिए बैचलर्स में 50 प्रतिशत मार्क्स होना जरूरी है. यह भी पढ़ें- UPSC प्रीलिम्स परीक्षा में पास होने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? देखिए कटऑफ 12- IBSAT (ICFAI Business Studies Aptitude Test): यह कंप्यूटर बेस्ड मैनेजमेंट एंट्रेंस एग्जाम ICFAI द्वारा आयोजित किया जाता है. ICFAI बिजनेस स्कूल में IBSAT, GMAT, CAT और NMAT स्कोर के जरिए दाखिला मिलता है. 13- केमैट (KMAT- Karnataka Management Aptitude Test): कर्नाटक में स्थित AICTE से मान्यता प्राप्त बी स्कूल में एडमिशन के लिए यह परीक्षा देना जरूरी है. केमैट परीक्षा देश के 10 शहरों में आयोजित होती है. इसमें विदेशी स्टूडेंट्स भी शामिल हो सकते हैं. 14- PGCET- कर्नाटक एग्जामिनेशन अथॉरिटी कर्नाटक पीजीसीईटी टेस्ट आयोजित करवाती है. यह स्टेट लेवल एंट्रेंस एग्जाम है. इसमें एडमिशन के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर्स की डिग्री होना जरूरी है. इस परीक्षा में कुल 100 सवाल पूछे जाते हैं. 15- ATMA- इस कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट को AIMS टेस्ट फॉर मैनेजमेंट एडमिशंस भी कहते हैं. यह साल में 4-5 बार आयोजित किया जाता है. इसके जरिए एमबीए, एमएमएस, पीजीडीएम और एमसीए जैसे कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं. इसके जरिए 200 से ज्यादा टॉप रैंकिंग वाले संस्थानों में एडमिशन मिल सकता है. Tags: Competitive exams, Entrance exams, Top management collegeFIRST PUBLISHED : June 15, 2024, 12:30 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed