जम्मू-कश्मीर: बारामूला में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ 2 टेररिस्ट घिरे
जम्मू-कश्मीर: बारामूला में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ 2 टेररिस्ट घिरे
इससे पहले गत बुधवार को भी जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों की आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हुई थी. दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के यारीपुरा में सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को घेर लिया था. इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों का एक जवान घायल हो गया था और आतंकवादी मौके से भागने में कामयाब रहे थे.
श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के वानीगाम बाला इलाके में शनिवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. राज्य पुलिस, सीआरपीएफ और भारतीय सेना के जवान मोर्चा संभाले हुए हैं. इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. पुलिस ने अपने बयान में कहा, जम्मू.कश्मीर के बारामूला जिले में शनिवार सुबह आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने जिले के करेरी इलाके के वानीगाम बाला में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करने के बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया. सुरक्षा बलोंने जवाबी कार्रवाई की. अधिकारी ने बताया कि अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. #Encounter has started at Wanigam Bala area of #Baramulla district. Police and security forces are on the job. Further details shall follow.@JmuKmrPolice
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) July 29, 2022
इससे पहले गत बुधवार को भी जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों की आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हुई थी. दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के यारीपुरा में सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को घेर लिया था. जानकारी के मुताबिक यारीपुरा के बरईहार्ड काठपुरा इलाके में 27 जुलाई की सुबह सुरक्षा बल गश्त पर निकले थे. इसी दौरान उन्हें इलाके में 2 से 3 आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली. सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी की, जिसके बाद आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षा बलों ने उन्हें जवाब देना शुरू किया और इस तरह मुठभेड़ शुरू हुई. इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों का एक जवान घायल हो गया था और आतंकवादी मौके से भागने में कामयाब रहे थे.
इससे पहले 6 जुलाई को कुलगाम जिले के हादीगाम इलाके में सुरक्षा बलों की आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हुई थी. सुरक्षाकर्मियों ने आतंकियों को चारो ओर से घेर लिया और इसके बाद सरेंडर करने के लिए कहा. कश्मीर जोन पुलिस ने बताया था कि 2 आतंकियों ने अपने माता.पिता की अपील पर सरेंडर कर दिया. इन लोगों के पास से हथियार और विस्फोटक बरामद हुए. दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में गत 11 जुलाई को हुए मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने जैश- ए-मोहम्मद के एक कुख्यात आतंकी को ढेर कर दिया था. इस मुठभेड़ को लेकर एडीजीपी कश्मीर विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया था कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादी कैसर कोका को मार गिराया है, जो जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर था और साल 2018 से राज्य में सक्रिय था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Encounter, Encounter in Jammu and Kashmir, Jammu and kashmirFIRST PUBLISHED : July 30, 2022, 07:59 IST