राष्ट्रपति चुनाव में NDA की द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करेगी शिवसेना उद्धव से पार्टी सांसद ने की ये मांग
राष्ट्रपति चुनाव में NDA की द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करेगी शिवसेना उद्धव से पार्टी सांसद ने की ये मांग
President elections: शिवसेना के सांसद राहुल शिवाले ने पूर्व मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि आगामी 18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में वह अपने सभी सांसदों को भाजपा प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करने को कहें. इस बीच शिवसेना सांसदों के एक वर्ग ने उद्धव से इस बात पर भी विचार करने का आग्रह किया है कि क्या बागी विधायकों को पार्टी में वापसी और भाजपा से फिर गठबंधन की कोई संभावना है.
मुंबईः शिवसेना में बीते कुछ दिनों से चल रही उथल-पुथल में एक नया मोड़ आ गया है. अब शिवसेना के सांसद चाहते हैं कि पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे भाजपा के साथ फिर से रिश्ते जोड़ने का प्रयास करें. सांसद राहुल शिवाले ने पूर्व मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि आगामी 18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में वह अपने सभी सांसदों को भाजपा प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करने को कहें. TOI ने सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि शिवाले के औपचारिक अनुरोध के बाद उद्धव ठाकरे शिवसेना के सांसदों को एनडीए प्रत्याशी को वोट देने के लिए कह सकते हैं.
एकनाथ शिंदे के विद्रोह के बाद 18 में से 16 सांसदों ने उद्धव ठाकरे से मुलाकात की थी और उन पर अपना भरोसा जताया था. इनमें से कुछ सांसदों ने उद्धव से 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीच का रास्ता निकालने का आग्रह भी किया था. पार्टी सांसद राहुल शिवाले ने मंगलवार को ठाकरे से मुलाकात के दौरान उन्हें एक पत्र सौंपा. इस पत्र में उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने का आग्रह किया. शिवाले ने लिखा कि मुर्मू एक समर्थ आदिवासी नेता रही हैं. उनका सामाजिक क्षेत्र में योगदान उल्लेखनीय है. राजनीति में आने से पहले वह शिक्षक थीं. साथ ही उन्होंने बतौर झारखंड राज्यपाल अपना दायित्व बखूबी निभाया.
शिवाले ने पत्र में लिखा कि शिवसेना के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे ने बीजेपी के साथ गठबंधन में रहने के बावजूद एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने के बजाए प्रतिभा पाटिल को समर्थन दिया था क्योंकि वह महाराष्ट्र से थीं. इसी तरह शिवसेना ने प्रणब मुखर्जी को समर्थन दिया था. उन्होंने आगे लिखा है कि इस बात को ध्यान में रखते हुए आपसे गुजारिश है कि महिला आदिवासी नेता द्रौपदी मुर्मू के सामाजिक योगदान को देखते हुए उन्हें समर्थन दिया जाए.
इस बीच शिवसेना के सांसदों के एक वर्ग ने उद्धव ठाकरे से इस बात पर विचार करने का आग्रह किया है कि क्या बागी विधायकों को शिवसेना में वापस लाने की और भाजपा के साथ फिर से गठबंधन की कोई संभावना है. TOI के मुताबिक, शिवसेना के एक पदाधिकारी का कहना है कि राष्ट्रपति का चुनाव गुप्त मतदान से होता है. अभी तक पार्टी ने इस विषय में कोई समर्थन नहीं लिया है, लेकिन अगर सभी सांसद पार्टी नेतृत्व से आग्रह करते हैं तो उद्धव राष्ट्रहित को ध्यान में रखते हुए सभी सांसदों को मुर्मू को समर्थन देने के लिए कह सकते हैं. सेना के लिए अपने गठबंधन से अलग हटकर स्वतंत्र रूप से राष्ट्रपति चुनाव में समर्थन देना कोई नई बात नहीं है. इस पर जल्दी ही निर्णय लिया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Draupadi murmu, Maharashtra, Rashtrapati Chunav, Uddhav thackerayFIRST PUBLISHED : July 06, 2022, 10:49 IST