पंजाब: अस्पताल में खराब गद्दा देख मंत्री का चढ़ा पारा वीसी को उस पर लिटाया आईएमए ने की निंदा
पंजाब: अस्पताल में खराब गद्दा देख मंत्री का चढ़ा पारा वीसी को उस पर लिटाया आईएमए ने की निंदा
पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह जौरामाजरा ने अस्पताल में निरीक्षण के दौरान स्टाफ व मरीजों के सामने बाबा फरीद विश्वविद्यालय और स्वास्थ्य विज्ञान (Baba Farid University and Health Sciences-BFUHS) के कुलपति डॉ. राज बहादुर को एक खराब गद्दे पर लेटने को कहा.
हाइलाइट्सपंजाब में अस्पताल में खराब गद्दा देख मंत्री का चढ़ा पारामंत्री ने वीसी को उस गद्दे पर लेटने को कहाआईएमए ने ‘अपमानजनक’ बताकर की निंदा
चंडीगढ़. पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह जौरामाजरा ने एक अस्पताल में निरीक्षण के दौरान स्टाफ व मरीजों के सामने अनुभवी सर्जन और बाबा फरीद विश्वविद्यालय और स्वास्थ्य विज्ञान (Baba Farid University and Health Sciences-BFUHS) के कुलपति डॉ. राज बहादुर को एक खराब गद्दे पर लेटने को कहा. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने इसे ‘अपमानजनक’ कहकर निंदा की है.
इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर के मुताबिक इस घटना की एक वीडियो क्लिप में मंत्री को 72 वर्षीय डॉ. राज बहादुर के कंधे पर अपना हाथ रखे हुए बीएफयूएचएस के तहत आने वाले गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के त्वचा और वीडी विभाग के अंदर एक बिस्तर की ओर ले जाते हुए देखा गया है. यहां तक कि जब वीसी को यह कहा कि वह अस्पताल की सुविधाओं के लिए जिम्मेदार नहीं हैं तो मंत्री ने कहा कि ‘सब कुछ आपके हाथ में है.’ इस वीडियो क्लिप में वीसी को कुछ सेकंड के लिए बिस्तर पर लेटे हुए दिखाया गया है.
वीडियो में मंत्री के समर्थकों में से एक को एक खराब गद्दे को उठाते हुए भी दिखाया गया है. समर्थक ये कहते सुनाई दे रहा है कि ‘इस गद्दे को देखो… इसमें फफूंदी उग आई है…कई जगहों पर जल गया है… ऐसा गद्दा त्वचा विभाग में है.’
एक प्रतिष्ठित सर्जन होने के अलावा राज बहादुर को एक शिक्षक, शोधकर्ता और प्रशासक के रूप में 45 से अधिक वर्षों का अनुभव है. वह चंडीगढ़ के सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व निदेशक-प्राचार्य और पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ में हड्डी रोग विभाग के पूर्व प्रमुख रह चुके हैं. राज बहादुर ने कहा कि ‘मैंने अब तक 12-13 अस्पतालों में काम किया है, लेकिन अब तक किसी ने भी इस तरह से व्यवहार नहीं किया है. मुझे इस तरह से व्यवहार नहीं करना चाहिए था. यह इस महान पेशे को प्रभावित करता है.’
बाद में मंत्री के इस कदम की आईएमए और विपक्षी नेताओं ने कड़ी आलोचना की. आईएमए की पंजाब शाखा ने एक बयान में कहा कि वह ‘इस अपमानजनक कृत्य से बहुत दुखी है और मुख्यमंत्री से मामले में हस्तक्षेप करने और मंत्री से माफी मांगने के लिए कहा.’ आईएमए के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. परमजीत सिंह मान ने एक बयान में कहा कि ‘अन्यथा आईएमए चिकित्सा बिरादरी के गौरव और प्रतिष्ठा को बहाल करने के लिए कड़ी कार्रवाई पर विचार करेगा.’
Punjab : 2000 रुपये देकर कुछ ही घंटों में बन रहे हैं फर्जी आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड, बड़े घोटाले का पर्दाफाश
पंजाब में कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह वडिंग ने मंत्री से उनके ‘निंदनीय व्यवहार’ के लिए माफी की मांग की. ट्विटर पर कांग्रेस नेता और भारत के पूर्व हॉकी कप्तान परगट सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी का सस्ता नाटक कभी नहीं रुकता. आज बाबा फरीद मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति राज बहादुर सिंह को स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह जौरामाजरा (+2 पास) द्वारा सार्वजनिक रूप से अपमानित किया गया था. इस प्रकार का व्यवहार केवल हमारे मेडिकल स्टाफ का मनोबल गिराएगा.’ जबकि भाजपा नेता सुनील जाखड़ ने ट्वीट किया कि प्रतिष्ठित डॉ. राज बहादुर के साथ किया गया बर्ताव ‘शर्मनाक और पूरी तरह से अस्वीकार्य है.’ जाखड़ ने कहा कि सीएम मान को अपने मंत्री से चिकित्सा बिरादरी से माफी मांगने के लिए कहना चाहिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Health, Punjabi newsFIRST PUBLISHED : July 30, 2022, 08:12 IST