पहले प्‍यार को लेकर वेंकैया नायडू ने संसद में दी आप सांसद को नसीहत देखें VIDEO

देश के उप राष्‍ट्रपति और राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू (Rajya Sabha Chairman M Venkaiah Naidu) को संसद में सोमवार को भावुक विदाई दी गई. इस बीच वेंकैया नायडू ने आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के सांसद राघव चड्ढा को एक फिर नसीहत दी.

पहले प्‍यार को लेकर वेंकैया नायडू ने संसद में दी आप सांसद को नसीहत देखें VIDEO
हाइलाइट्सउप राष्‍ट्रपति एम वेंकैया नायडू को संसद में सोमवार को विदाई दी गईपीएम मोदी समेत कई नेताओं ने विदाई समारोह को संबोधित कियानायडू ने कहा- मैं खुश हूं और आप सबको याद कर रहा हूं नई दिल्‍ली. देश के उप राष्‍ट्रपति और राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू (Rajya Sabha Chairman M Venkaiah Naidu) को संसद में सोमवार को भावुक विदाई दी गई. इस मौके पर तमाम सांसदों, पार्टी प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे और नायडू के कार्यकाल को याद किया. इस बीच वेंकैया नायडू ने आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के सांसद राघव चड्ढा को एक फिर नसीहत दी. नायडू ने मुस्‍कुराते हुए कहा कि ‘ राघव, मेरा मानना ​​है कि आप केवल एक बार प्यार करते हैं…पहली बार, दूसरी बार, क्या ऐसा होता है? नहीं! हां, पहला प्यार अच्छा होता है. वही प्यार हमें रखना है, जिंदगी भर.’ इस दौरान सदन में सभी के चेहरों पर मुस्‍कान थी और राघव चड्ढा भी शर्माते हुए मुस्‍कुरा रहे थे. सभापति के तौर पर अंतिम दिन वेंकैया नायडू के विदाई देते समय आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने कहा कि ‘व्‍यक्ति को अपना पहला अनुभव याद रहता है. स्‍कूल का पहला दिन, पहला स्‍कूल प्रिंसिपल, पहला टीचर और पहला प्‍यार. आप मेरे पहले अध्‍यक्ष रहे हैं और मैं आपको हमेशा याद रखूंगा. राघव ने याद किया कि राज्‍यसभा सांसद के रूप में जब शपथ लेनी थी, उस दिन मैं कुछ देरी से पहुंच पाया था. शपथ समारोह पूरा हो चुका था, लेकिन राघव के अनुरोध पर वेंकैया नायडू लौटे और शपथ दिलाई. इसके साथ समय के पाबंद होने की नसीहत दी थी. राघव ने यह जिक्र भी किया. पहला प्‍यार को लेकर जब राघव ने अपनी बात रखी तो वेंकैया नायडू भी कहां पीछे रहने वाले थे. उन्‍होंने राघव की पूरी बात सुनी और कहा ‘ हां पहला प्‍यार अच्‍छा होता है. वही प्‍यार हमें जिंदगी भर रखना है. My valedictory remarks on Hon’ble Chairman Rajya Sabha Shri Venkaiah Naidu’s farewell. pic.twitter.com/lNpelf6W8m — Raghav Chadha (@raghav_chadha) August 8, 2022 मैं आप सभी को याद कर रहा हूं: नायडू  अपनी विदाई समारोह के दौरान एम वेंकैया नायडू ने कहा कि मैं एक तरफ बहुत खुश हूं और दूसरी तरफ मुझे लगता है, मैं आप सभी को याद कर रहा हूं क्योंकि मैं 10 अगस्त से सदन की अध्यक्षता करने की स्थिति में नहीं रहूंगा. इस दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश मंत्री एस जयशंकर, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, तृणमूल के डेरेक ओ ब्रायन सहित अन्य सांसद सदन में मौजूद थे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Aam aadmi party, Rajya Sabha Chairman M Venkaiah NaiduFIRST PUBLISHED : August 08, 2022, 22:06 IST