महाराष्ट्र: कोरोना के एक दिन में 1000 नए मरीज 4 लोगों की मौत 1044 हुए ठीक

Maharashtra Coronavirus Update: पिछले 24 घंटों में 1,044 लोगों के ठीक होने से स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 79,00,626 हो गई है, वहीं राज्य में 11,968 उपचाराधीन मरीज हैं.

महाराष्ट्र: कोरोना के एक दिन में 1000 नए मरीज 4 लोगों की मौत 1044 हुए ठीक
मुंबई. महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 के 1,005 नए मामले आए जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 80,60,737 हो गई. वहीं, संक्रमण से चार लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,48,143 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि रविवार कोविड-19 के 1,812 मामले आए थे जो सोमवार के मामलों से अधिक था, हालांकि मृतक संख्या एक से बढ़कर चार हो गई है. उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों में 1,044 लोगों के ठीक होने से स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 79,00,626 हो गई है, वहीं राज्य में 11,968 उपचाराधीन मरीज हैं. मुंबई में 407 मामले सामने आए. उन्होंने कहा कि मुंबई, रायगढ़, बीड और पनवेल नगर निगम क्षेत्रों से संक्रमण से मौत के मामले आए. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, ठीक होने की दर 98.01 प्रतिशत रही और मृत्यु दर 1.83 प्रतिशत रही. आंकड़़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 17,780 नमूनों की जांच की गई और अब तक 8,34,53,933 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच हुई है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Coronavirus, MumbaiFIRST PUBLISHED : August 08, 2022, 21:42 IST