बचते बचाते कोर्ट पहुंचे समय रैना बदले हुए लुक में कहा- कोर्ट में कहूंगा
Samay Raina: सुप्रीम कोर्ट में पेश होने के पहुंचे समय रैना एकदम नए लुक में नजर आए. फॉर्मल अटायर देखकर कई लोग चौंक भी गए. वहीं, कोर्टरूम में जाते समय जब उनसे पूछा गया कि आप क्या कहना चाहेंगे, तब समय ने कहा- जो भी कहूंगा कोर्ट में कहूंगा.
