पंजाबी टूरिस्ट की दादागिरी पिकअप चालक की बाजू तोड़ी गाड़ी का शीशा तोड़ा

Himachal Tourist: हिमाचल प्रदेश में अक्सर बाहरी राज्यों के टूरिस्ट के हुड़दंग के मामले सामने आते रहते हैं. मनाली और शिमला में कई मामले रिपोर्ट हुए हैं और अब सोलन में मारपीट की घटना सामने आई है.

पंजाबी टूरिस्ट की दादागिरी पिकअप चालक की बाजू तोड़ी गाड़ी का शीशा तोड़ा
सोलन. हिमाचल प्रदेश में टूरिस्ट की गुंडागर्दी कोई नई बात नहीं है. अब ताजा मामले में पंजाब के टूरिस्ट ने पिकअप चालक के साथ मारपीट की. यहां पर पिकअप गाड़ी के शीशे तोड़े गए हैं और साथ ही चालक से भी मारपीट की गई और उसके बाजू में चोट लगी है. दरअसल, पंजाब के मोहाली नंबर की गाड़ी में कुछ युवक शिमला घूमने गए थे. इस दौरान लौटते वक्त कालका शिमला हाईवे पर उनका विवाद हो गया. आरोप है कि पिकअप गाड़ी से उनकी गाड़ी को रगड़ लगी थी. इस पर उन्होंने फिर ब्रैड सप्लाई करने वाली गाड़ी को रोका और उसका फ्रंट शीशा तोड़ दिया. बाद में चालक पर भी रॉड से वार किया और उसके मुंह और बाजू में चोट लगी है. चालक ने बताया कि उसकी बाजू में फ्रैक्चर हुआ है. चालक ने कहा कि उसकी कोई गलती नहीं थी. ब्रैड सप्लाई करने वाली गाड़ी में सवार एक अन्य युवक ने बताया कि वह नालागढ़ से कोटखाई ब्रैड ले जाते हैं. उनकी पिकअप से हल्की रगड़ लगने के बाद कार में सवार तीनों युवकों ने चालक पर रॉड़ से हमला किया था और हमले में चालक को चोट लगने के साथ साथ गाड़ी के शीशे भी टूट गए है. सोलन में गाड़ी का शीशा तोड़ा. आगे जाकर गाड़ी से भिड़ी पिकअप चलती गाड़ी से युवक चालक पर लगातार हमला करते रहे. जैसे ही दोनों गाडियां दोहरी दीवाल के पास पहुंची तो उनके हमले से बचने के लिए ब्रैड गाड़ी के चालक ने अपने वाहन को सुबाथू मार्ग की ओर मोड़ा तो दूसरी तरफ से आ रही एक अन्य कार से वह टकरा गई. इसके बाद पंजाब के मोहाली के नम्बर की गाड़ी के तीन युवक अपनी कार से उतरे और चालक के साथ मारपीट की. इस दौरान दोहरी दिवाल के पास पहले से ही पुलिस मौजूद थी और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और पंजाब के तीन युवकों को सपरून चौकी ले गई. बाद में चालक को भी थाने ले जाया गया. फिलहाल, यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि पुलिस ने क्या कार्रवाई की है. Tags: Best tourist spot, Himachal Police, India main tourist spot, MohaliFIRST PUBLISHED : November 7, 2024, 11:41 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed