राम मंदिर हाईजैकर IC427 को ले जाना चाहते थे काबुल NSG ने देखता रह गया पाक

Indian Airlines Plane Hijack: प्‍लेन में दो पिस्‍टल और ग्रेनेड के साथ ि‍हजबुल मुजाहिद्दीन का आतंकी इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट IC-427 में दाखिल हो गया. इस आतंकी ने फ्लाइट हाईजैक कर प्‍लेन को काबुल ले जाने की कोशिश की. इसी बीच पाकिस्‍तान के... आगे क्‍या हुआ, जानने के लिए पढ़ें आगे...

राम मंदिर हाईजैकर IC427 को ले जाना चाहते थे काबुल NSG ने देखता रह गया पाक
IC-427 Hijacked: इंडियन एयरलाइंस के फ्लाइट आईसी-810 को हाईजैक हुए लगभग तीन महीने का वक्‍त बीत चुका था, लेकिन हाईजैकिंग की चर्चा लोगोें की जुबां में अभी तक बनी हुई थी. कुछ लोग इस हाईजैकिंग से तो नहीं, बल्कि हाईजैकर की डिमांड से जरूर चिढ़े हुए थे. हाईजैकर सतीश चंद्र पांडेय की डिमांड से बौखलाने वालों में एक नाम जम्‍मू और कश्‍मीर में सक्रिय हिजबुल मुजाहिद्दीन नामक आतंकी संगठन का भी शामिल था. दरअसल, लखनऊ से दिल्‍ली आ रही फ्लाइट आईसी-810 के हाईजैकर सतीश चंद्र पांडेय ने सरकार के सामने मांग रखी थी कि बाबरी मस्जिद ढहने के बाद गिरफ्तार किए गए कारसेवकों की रिहाई की जाए और रामजन्‍मभूमि में भगवान राम का भव्‍य मंदिर बनाया जाए. हालांकि यह बात दीगर है कि हालांकि, लखनऊ के तत्‍कालीन सांसद अटल बिहारी वाजपेयी के हस्‍तक्षेप के बाद आईसी-810 के सभी यात्रियों को सुरक्षित रिहा करा लिया गया था. सा‍थ ही, हाईजैकर सतीश चंद्र पांडेय के सरेंडर के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था. बाबरी मस्जिद ढहने की घटना से बौखलाए हिजबुल मुजाहिद्दीन की बौखलाया को हाईजैकर सतीश चंद्र पांडेय की डिमांड ने बढ़ा दिया था. नतीजा यह हुआ कि इस बार प्‍लेन हाईजैक की साजिश हिजबुल मुजाहद्दीन ने रची. साजिश को अंजाम देने की तारीख 24 अप्रैल 1993 तय हुई और हाईजैक होने वाली फ्लाइट इंडियन एयरलाइंस का श्रीनगर से दिल्‍ली जाने वाली आईसी-427 थी. साजिश के तहत, जलालुद्दीन उर्फ सैयद सलाउद्दीन की टिकट मोहम्‍मद यूसुफ के नाम से बुक कराई गई. यह भी पढ़ें: लाहौर में ना के बाद अमृतसर में लैंड हुई IC-439, हाईजैकर की डिमांड सुन सन्‍न रह गया पाकिस्‍तान, बोला- हिंदू… दिल्‍ली एयरपोर्ट से चेन्‍नई के लिए रवाना हुई थी. बीत रास्‍ते में इस फ्लाइट को हाईजैकर कर पहले लाहौर और फिर अमृतसर ले जाया गया. निगोशिएशन के दौरान, इस हाइजैकर ने ऐसी डिमांड रख दी, जिसे जानने के लिए पाकिस्‍तान भी सन्‍न रह गया. क्‍या था पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें. हाईजैक हुआ श्रीनगर से दिल्‍ली जा रहा प्‍लेन 24 अप्रैल 2023 को फ्लाइट आईसी-427 135 पैसेंजर और 6 क्रू को लेकर दोपहर 1:57 मिनट पर श्रीनगर एयरपोर्ट से टेकऑफ कर गई. यह फ्लाइट दिल्‍ली की तरफ बढ़ ही रही थी, तभी सलाउद्दीन अपनी सीट से उठा और प्‍लेन हाईजैक-प्‍लेन हाईजैक चिल्‍लाने लगा. उसके एक हाथ में पिस्‍टल और दूसरे में हैड ग्रेनेड था. सलाउद्दीन ने कैप्‍टन से प्‍लेन को काबुल ले चलने के लिए कहा. दोपहर करीब 2:43 बजे कैप्‍टन ने दिल्‍ली एयर ट्रैफिक कंट्रोल को प्‍लेन हाईजैक की जानकारी दे दी थी. कैप्‍टन ने दिल्‍ली एटीसी को यह भी बता दिया कि अब वह काबुल एयरपोर्ट की तरफ बढ़ रहे हैं. वहीं, हाईजैक की जानकारी मिलते ही दिल्‍ली में कैबिनेट सेक्रेटेरिएट में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप (सीएमजी) की आपात बैठक बुलाई गई. साथ ही, सेंट्रल कमेटी ने आईजीआई एयरपोर्ट पर अपनी कमान संभाल ली. अभी तक आईसी-427 इंडियन एयर स्‍पेस में ही था. सेंट्रल कमेटी ने पाकिस्‍तानी अथॉरिटीज से संपर्क कर आईसी-427 को किसी भी कीमत में पाकिस्‍तानी एयर स्‍पेस में दाखिल न होने देने की बात कही. यह भी पढ़ें: खुद को बताते थे VFS Global का अफसर, विदेश में नौकरी का दिखाते थे सब्‍जबाग, लाखों के खेल का हुआ भंडाफोड़, 3 अरेस्‍ट… सोशल मीडिया में खुद को वीएफएस का अफसर बताकर विदेश में नौकरी की संभावना तलाशने वाले लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले तीन आरोपियों को दिल्‍ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्‍तर प्रदेश के कुशी नगर से गिरफ्तार किया है. पूरी खबर जानने के लिए क्लिक करें. पाकिस्‍तान को सख्‍त लहजे में मिली चेतावनी पाकिस्‍तान को यह बात इतने सख्‍त लहजे में समझाई गई थी, कि वह चाह कर भी भारत की इस बात को काट नहीं सकता था. वहीं, पाकिस्‍तानी एयर स्‍पेस में दाखिल होने से पहले आईसी-427 के कैप्‍टन ने परमीशन मांगी, जिसे लाहौर एटीसी ने खारिज कर दिया. इसी बीच, कैप्‍टन ने हाईजैकर को बताया कि उनके पास इतना फ्यूल नहीं बचा है कि वह अधिक समय तक आसमान में चक्‍कर लगा सकें. जल्‍द समीपवर्ती अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड नहीं किया तो प्‍लेन हवा में ही क्रैश हो जाएगा. हाइजैकर की हामी के बाद आईसी-427 दोपहर करीब 3:20 बजे अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड कर गया. प्‍लेन लैंड होते ही हाईजैकर जल्‍द प्‍लेन को रिफ्यूल करने का दबाव बनाने लगा, जिससे प्‍लेन को दोबारा काबुल की तरफ ले जाया जा सके. इधर, सीएमजी ने अब तक दो बड़े प्‍लान तैयार कर लिए थे. प्‍लान ए के तहत, अमृतसर के डिप्‍टी कमिश्‍नर और सीनियर सुप्रीटेंडेंट ऑफ पुलिस को हाईजैकर से निगोशिएट करने के लिए भेजा गया. बात नहीं बनी तो शाम 6 बजे डीजीपी पंजाब भी वहां पहुंच गए. यह भी पढ़ें: दिल्‍ली के लिए टेकऑफ हुई थी फ्लाइट, बीच रास्‍ते हाईजैक कर लाया गया लखनऊ, हाईजैकर्स की डिमांड- राम मंदिर… लखनऊ से दिल्‍ली के लिए उड़ान भरने वाली इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचती, इससे पहले उसके हाईजैक की खबर ने पूरे देश में हड़कंप मचा दिया. वहीं, राम मंदिर से जुड़ी हाईजैकर की मांग जानने के लिए सिक्‍योरिटी एजेंसीज के हाथ पैर फूल गए. क्‍या था पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें. 5 मिनट में हाईजैकर का हुआ काम तमाम डीजीपी को तमाम कोशिशों के बावजूद हाईजैकर नही माना और अपनी मांगों पर अड़ा रहा. इस बीच, चेतावनी के तौर पर उसने एक गोली भी चला दी. इस घटना के बाद हाईजैकर को गंभीर परिणामों की चेतावनी देते हुए सरेंडर करने के लिए कहा गया, लेकिन वह नहीं माना. अब तक की स्थिति को देखते हुए अब प्‍लान बी को अंजाम देने की बारी आ गई थी. प्‍लान बी के तहत, पहले ही दिल्‍ली से एनएसजी कमांडो का 52 स्‍पेशल एक्‍शन ग्रुप अमृतसर के लिए रवाना हो गया था. सीएमसी ने अपने प्‍लान की जानकारी अब तक तत्‍कालीन प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव को दे दी थी. प्रधानमंत्री से स्‍वीकृत मिलने के बाद एनएसजी को विमान में हमला करने की इजाजत दे दी गई. इस रेस्‍क्‍यू मिशन को ऑपरेशन अश्‍वमेघ का नाम दिया. हाईजैकर जब तक कुछ समझ पाता, इससे पहले एनएसजी कमांडो प्‍लेन में घुस चुके थे. वहीं हाईजैकर कुछ हरकत करता, इससे पहले कमांडोज ने उसे मार गिराया. इस एनएसजी कमांडोज ने यह ऑपरेशन कुल पांच मिनट में अंजाम तक पहुंचा दिया. बाद में, तलाशी के दौरान, हाईजैकर के कब्‍जे से 9 एमएम की दो पिस्‍टल और हैंडग्रेनेड बरामद किया गया था. Tags: Airport Diaries, Amritsar news, Aviation News, Ayodhya News, Crime News, Delhi airport, Delhi news, IGI airportFIRST PUBLISHED : November 29, 2024, 15:15 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed