घने जंगलों में कैमरे का जाल वीडियो में खुला अंधेरों के राज लोग बोले-आत्मा
चिली के पैटागोनिया के जंगलों की तस्वीरों ने वैज्ञानिकों को हैरान कर दिया है. गहरे सन्नाटे और अंधेरे में मैगलैन्स विश्वविद्यालय (यूएमएजी) के एक प्रोजेक्ट में जंगली जानवरों पर नजर रखने वाले एक कैमरा ट्रैप ने 2 सेकंड में तीन तस्वीरें कैद हुईं, जिससे पूरे रिसर्च जगत में हलचल मच गई. दरअसल, इसमें रोशनी काफी तेजी से नीचे की ओर जाती दिखाई दे रही.
