MVA छोड़िए BJP की जीत से असल टेंशन तो शिंदे और अजित पवार को होगी जानें कैसे

Maharashtra Local Body Election Results: महाराष्ट्र निकाय चुनाव में बीजेपी 129 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनी, जबकि महायुति गठबंधन 200 के पार पार पहुंच गई. हालांकि इस प्रचंड जीत के पीछे सत्ताधारी गठबंधन की एक अदृश्य असहजता भी छिपी है. जानें ये नतीजे एकनाथ शिंदे और अजित पवार जैसे सहयोगियों की टेंशन कैसे बढ़ा सकते हैं.

MVA छोड़िए BJP की जीत से असल टेंशन तो शिंदे और अजित पवार को होगी जानें कैसे