बिहार चुनाव परिणाम में महागठबंधन मुक्त हुए 15 जिले इंडिया का क्लीन स्वीप!
Bihar Chunav Parinam : एनडीए की 202 सीटों वाली प्रचंड जीत ने साबित कर दिया कि एकजुट रणनीति के आगे महागठबंधन की खींचतान और असहमति पूरी तरह बेअसर रही. बिहार के 38 में से 15 जिलों में महागठबंधन का सूपड़ा साफ हो जाना सिर्फ हार नहीं, बल्कि भविष्य की राजनीतिक दिशा के लिए एक बड़ा चेतावनी संकेत है.