कराची-ग्वादर मिट्टी में मिल जाएगा पाकिस्तान की पलभर में उतरेगी गर्दन भारत की प्लानिंग जान चीन को आएगा पसीना
Indian Navy News: जमीन से लेकर आकाश और समंदर तक में रोज नई चुनौतियां सामने आ रही हैं. बदले हालात में भारत आर्मी के साथ ही नेवी और एयरफोर्स को लगातार मजबूत कर रहा है. फाइटर जेट से लेकर रॉकेट लॉन्चर और वॉरशिप को लगातार बेड़े में शामिल किया जा रहा है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद इस रफ्तार को और तेज कर दिया गया है. डीआरडीओ ने पिछले कुछ दिनों में मिसाइल टेक्नोलॉजी में जबरदस्त सफलता हासिल की है.