फ्रांस से जर्मनी तक वंदेभारत स्लीपर का दिमाग कहां से आया किन देशों की ट्रेन की स्टडी कैसे है यह हाईटेक
Vande Bharat sleeper Train News- देश की पहली सेमी हाई स्पीड स्लीपर ट्रेन को बनाने से पहले कई देशों की स्टडी कराई गयी. इनमें पोलैंड,फ्रांस, जर्मनी, इटली, स्पेन, स्वीडन लंदन, फिनलैंड और नॉर्वे जैसे देश शामिल है, जहां पर पहले से ही सेमी हाई स्पीड ट्रेन चल रही है. इसका उद्देश्य देश के लोगों को सफर के लिए विश्व की बेहतर ट्रेन उपलब्ध करानी थी.