जब भरे स्टेडियम में खींच दी थी मंत्री की धोती 29 साल बाद आया कोर्ट का फैसला

बीजेपी के पहले दो लोकसभा में एक सदस्य के खिलाफ 1996 में एक तत्कालीन मंत्री के धोती खींच कर जान से मारने का आरोप लगा था. उस मामले में आज 29 साल बाद फैसला आया है. कोर्ट ने पूर्व केंद्रीय मंत्री एके पटेल तो राहत दे दिया है.

जब भरे स्टेडियम में खींच दी थी मंत्री की धोती 29 साल बाद आया कोर्ट का फैसला