बॉर्डर से 5KM दूर चीन का बड़ा निर्माण सैटेलाइट ने पकड़ी चाल क्या है प्लान
China Construction Near Indian Border: लद्दाख के पैंगोंग झील के पास चीन भारत सीमा से सिर्फ 5 किमी दूर स्थायी कंक्रीट ढांचे बना रहा है. लेटेस्ट सैटेलाइट तस्वीरों ने बीजिंग की नई प्लानिंग के राज खोल दिए हैं. साल 2024 में तनाव कम होने के बावजूद यह निर्माण भारत के लिए चेतावनी है कि LAC पर शांति बेहद नाजुक है.