₹170000 करोड़ की लागत और 7000 रडार आयरन डोम-THAAD इसके सामने बच्चे
₹170000 करोड़ की लागत और 7000 रडार आयरन डोम-THAAD इसके सामने बच्चे
Air Defence System: मॉडर्न वॉरफेयर में जमीनी कार्रवाई काफी हद तक सीमित हो चुकी है. एरियल थ्रेट या हवाई हमला आज के संघर्ष की हकीकत है. इसके दो पहलू हैं. पहला, किसी देश की वायुसेना कितनी ताकतवर है. मसलन उसके पास फाइटर जेट, मिसाइल्स और ड्रोन की फ्लीट कितनी मजबूत है, उसका रिजर्व कितना है. दूसरा, एयर स्ट्राइक से बचने में कोई भी देश कितना सक्षम है. दूसरे पहलू का संबंध सीधे तौर पर एयर डिफेंस सिस्टम से है. भारत इन दोनों क्षेत्र में हजारों-लाखों करोड़ रुपये का इन्वेस्ट कर रहा है.