जुलाई में खलेगी छुट्टियों की कमी लॉन्ग वीकेंड के लिए तरसेंगे बच्चे

July 2024 School Holidays: मई-जून की लंबी समर वेकेशन के बाद ज्यादातर राज्यों में आज से स्कूल खुल गए हैं. यूपी, बिहार, राजस्थान, झारखंड, दिल्ली-एनसीआर का मौसम बदल गया है. ऐसे में अब गर्मी की छुट्टियां आगे बढ़ने की कोई उम्मीद भी नहीं है. जानिए जुलाई में कब-कब मिलेगी छुट्टी, कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल.

जुलाई में खलेगी छुट्टियों की कमी लॉन्ग वीकेंड के लिए तरसेंगे बच्चे
नई दिल्ली (July 2024 School Holidays). साल का 7वां महीना यानी जुलाई शुरू हो गया है. कैलेंडर पलटने के साथ ही स्कूली बच्चों ने इस महीने के हॉलिडे कैलेंडर पर नजरें गड़ानी भी शुरू कर दी हैं. उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में मई-जून की लंबी समर वेकेशन के बाद आज यानी 01 जुलाई 2024 से स्कूल खुलेंगे. लेकिन बच्चे हों या बड़े, छुट्टियों का इंतजार तो हर किसी को रहता है. करीब 40 दिनों की छुट्टियों के बाद स्कूल लाइफ में एडजस्ट कर पाना भी आसान नहीं है. जुलाई में साप्ताहिक अवकाश यानी वीकेंड के अलावा कोई खास छुट्टी नहीं है (School Holidays in July 2024). इस महीने कोई ऐसा त्योहार भी नहीं है, जिसके इंतजार में दिन गुजारे जाएं. सिर्फ यही नहीं, जुलाई 2024 में लॉन्ग वीकेंड भी नहीं है. हालांकि स्कूल-कॉलेज जाने वाले बच्चे या प्रोफेशनल्स चाहें तो थोड़ा हेर-फेर करके लॉन्ग वीकेंड मना सकते हैं. जानिए जुलाई में कितने साप्ताहिक अवकाश रहेंगे और आप एक सामान्य हफ्ते को लॉन्ग वीकेंड कैसे बना सकते हैं (Long Weekend in July 2024). July Holidays List: जुलाई में मिलेंगे 4 रविवार कुछ स्कूल-कॉलेज शनिवार और रविवार, दोनों दिन बंद रहते हैं. वहीं, कुछ में सिर्फ रविवार को छुट्टी मिलती है. जुलाई 2024 में 4 शनिवार और 4 रविवार पड़ेंगे. कुछ स्कूलों में शनिवार को हाफ डे रहता है तो कुछ में आखिरी शनिवार को छुट्टी मिल जाती है. 7 जुलाई: पहला रविवार (First Sunday) 13 जुलाई: पहला शनिवार (First Saturday) 14 जुलाई: दूसरा रविवार (Second Sunday) 17 जुलाई: मुहर्रम (Muharram 2024) 21 जुलाई: तीसरा रविवार (Third Sunday 2024) 27 जुलाई: चौथा शनिवार (Forth Saturday) 28 जुलाई: चौथा रविवार (Forth Sunday) यह भी पढ़ें- टॉप 10 MBA कॉलेज, एक में भी मिल गया दाखिला तो मजे ही मजे, लिस्ट में है 1 IIT Long Weekend in July 2024: लॉन्ग वीकेंड के लिए कर सकते हैं जुगाड़ हर महीने कोई न कोई हफ्ता ऐसा होता है, जब शुक्रवार या सोमवार को छुट्टी रहने से लॉन्ग वीकेंड मिल जाता है. लेकिन इस साल जुलाई में ऐसा नहीं है. हालांकि आप चाहें तो छुट्टी के जुगाड़ के साथ लॉन्ग वीकेंड का मजा उठा सकते हैं. जुलाई में लंबे वीकेंड (July Govt Holiday 2024) पर घूमने के लिए आप 15, 16 जुलाई को छुट्टी ले सकते हैं. ऐसे 13 जुलाई से 17 जुलाई तक 5 दिन की लंबी छुट्टी मिल जाएगी. वहीं, ओडिशा में 6 से 8 जुलाई के बीच रथयात्रा के अवसर पर कई स्कूल बंद रहेंगे. यह भी पढ़ें- कम बजट में विदेश से पढ़ाई कैसे करें? मिल जाएगा एडमिशन, नोट करें खास टिप्स July Weather 2024: बारिश में मिलेगा छुट्टी का बहाना ज्यादातर राज्यों में मॉनसून ने दस्तक दे दी है. यूपी, दिल्ली, एमपी, बिहार, राजस्थान, उत्तराखंड में बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया है. अगर किसी दिन सुबह स्कूल जाने के टाइम पर तेज बारिश होती है या मौसम विभाग घरों में रहने का अलर्ट जारी करता है तो बच्चों को रेनी डे का अवसर मिल जाएगा (Rainy Day Holiday). इसके अलावा विभिन्न राज्यों या शहरों में कोई खास लोकल त्योहार होने या कोई घटना होने पर भी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया जा सकता है. यह भी पढ़ें- नीट पर फिर बवाल! सिलेबस के बाहर से पूछ लिया सवाल, अब देना पड़ेगा जवाब Tags: Bank holidays, Rainy Season, School closedFIRST PUBLISHED : July 1, 2024, 06:31 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed