गोपालगंज उपचुनावः 331 केंद्रों पर 331 लाख मतदाता मतदान से पहले यूपी-बिहार के बॉर्डर सील

Gopalganj by elections: जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने बताया कि मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. गोपालगंज विधानसभा में तीन प्रखंड है. थावे, उचकागांव और गोपालगंज प्रखंड, जहां दो-दो आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

गोपालगंज उपचुनावः 331 केंद्रों पर 331 लाख मतदाता मतदान से पहले यूपी-बिहार के बॉर्डर सील
गोपालगंज. गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव के मतदान की तैयारी पूरी कर ली गई है. गुरुवार को सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक मतदान होगा. मतदान के लिए कुल 331 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां तीन लाख 31 हजार से ज्यादा वोटर मतदान करेंगे. वहीं, मतदान से 48 घंटे पहले ही गोपालगंज में यूपी बिहार का बॉर्डर सील कर दिया गया है. बाहर से आने वाली गाड़ियों की जांच की जा रही है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने बताया कि मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. गोपालगंज विधानसभा में तीन प्रखंड है. थावे, उचकागांव और गोपालगंज प्रखंड, जहां दो-दो आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं. निर्वाचन आयोग की ओर से मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है. मतदान करने वाले कमरों में सिर्फ वोटर और पीठासीन पदाधिकारी ही जा सकेंगे. अन्य का प्रवेश वर्जित रहेगा. कुल 40 मतदान केन्द्रों पर माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात रहेंगे. मतदान प्रक्रिया की वेबकास्टिंग नहीं की जाएगी. अर्द्धसैनिक बलों की 16 कंपनियां रहेंगी तैनात मतदान के दिन सुरक्षा को लेकर विधानसभा क्षेत्र व बूथों पर केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बलों की कुल 16 कंपनियां तैनात रहेंगे. इसके अलावा, 1300 बीएमपी व जिला पुलिस के जवान तैनात रहेंगे. हर दो भवन पर एक दंडाधिकारी तैनात रहेंगे. जिनके साथ फोर्स भी मौजूद रहेगी. जगह-जगह ड्रॉप गेट व जांच सेंटर बनाए जाएंगे. पूरे जिले में धारा 144 लागू कर दी गयी है. भीड़-भाड़ या हंगामा-प्रदर्शन करने आदि की अनुमति नहीं रहेगी. नौ ड्रोन कैमरे से क्षेत्र पर रखी जा रही नजर उपचुनाव को लेकर पूरे विधान क्षेत्र में इस बार कुल नौ ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही है. कहीं भी गड़बड़ी मिलने पर तुरंत एक्शन लिया जा रहा है.  मतदान के दिन भी 10 क्विक रिस्पांस टीमें तैनात रहेंगी, जो सूचना मिलने पर तुरंत निर्धारित गंतव्य के लिए रवाना होंगी, 42 सेक्टर व जोनल दंडाधिकारी मतदान केन्द्रों की गश्त लगाएंगे. 20 सुपर जोनर और चार अतिरिक्त सुपर जोनल दंडाधिकारी भी मतदान केन्द्रों पर भ्रमणशील रहेंगे. मतदान केन्द्र पर मोबाइल रहेगा वर्जित उपचुनाव के दौरान मतदान केन्द्र पर मोबाइल वर्जित रहेगा. ऑफ स्थिति में भी मोबाइल नहीं ले जाना है. मोबाइल मिलने पर उसे जब्त किया जाएगा और जांच करने के बाद एफआईआर या गिरफ्तार करने का निर्णय लिया जाएगा. गोपालगंज में कुल 9 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, लेकिन जो बात सामने आ रही है उसमें लड़ाई बीजेपी प्रत्याशी कुसुम देवी और राजद प्रत्याशी मोहन प्रसाद गुप्ता के बीच आमने-सामने है. यहां बसपा से इंदिरा यादव भी चुनाव लड़ रही हैं, जो डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की मामी हैं. वहीं, अससुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM अब्दुल सलाम चुनाव लड़ रहे हैं. गोपालगंज की जनता किसको अपना आशीर्वाद देती है.6 नवंबर को मतगणना के बाद पता चलेगा. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Apna bihar, Assembly by election, Bihar policeFIRST PUBLISHED : November 02, 2022, 14:00 IST