चोर के घर जादुई सुरंग देखकर पुलिस के उड़े होश अंदर से विदेश पहुंच गया शख्स

पुलिस ने बताया कि कंक्रीट की सुरंग का एक छोर आरोपी सद्दाम सरदार के घर के एक भूमिगत कमरे में खुलता है, जबकि दूसरा छोर एक नहर से जुड़ा है. पुलिस ने सोमवार को सरदार को उस मामले में गिरफ्तार किया, जिसमें उसने नकली सोने की मूर्ति के जरिए नादिया जिले के एक व्यक्ति से ₹12 लाख की ठगी की थी

चोर के घर जादुई सुरंग देखकर पुलिस के उड़े होश अंदर से विदेश पहुंच गया शख्स
कोलकत्ता. पश्चिम बंगाल पुलिस को सोमवार को नकली सोने की मूर्तियों के तस्कर के घर में सुरंग मिलने से हडकंप मच गया. दरअसल, पुलिस उस चोर को अरेस्ट करने पहुंची थी. जब तस्कर घर में नहीं मिला. तलाशी में घर में सुरंग में मिला, जो एक नहर और नदी के रास्ते सुंदरवन के जंगलों में खुलता था और यह इंडिया के पार बंग्लादेश में है. यह मामला दक्षिण 24 परगना जिले के कुलतली का बताया जा रहा है. आरोपी तस्कर की पहचान सद्दाम सरदार के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि कंक्रीट की सुरंग का एक छोर आरोपी सद्दाम सरदार के घर के एक भूमिगत कमरे में खुलता है, जबकि दूसरा छोर एक नहर से जुड़ा है. पुलिस ने सोमवार को सरदार को उस मामले में गिरफ्तार किया, जिसमें उसने नकली सोने की मूर्ति के जरिए नादिया जिले के एक व्यक्ति से ₹12 लाख की ठगी की थी, हालांकि भीड़ ने पुलिस टीम पर हमला करके सरदार को छुड़ा लिया था. बदमाशों ने पुलिस को डराने के लिए कुछ राउंड हवाई फायरिंग भी की थी. पत्नी भाई गिरफ्तार पुलिस ने बताया कि इस घटना के बाद में शाम को एक बड़ी टुकड़ी के साथ सरदार के घर की तलाशी के लिए गांव पहुंची. तभी उसके घर में सुरंग का पता चला. ऐसा मानना है कि वह इसी रास्ते फरार हो गया होगा. पुलिस यह अनुमान लगा रही है कि संभव है कि बांग्लादेश भाग गया हो. सरदार की पत्नी और उसके भाई की पत्नी को पुलिस पर हमले के आरोप में गिरफ्तार किया है. इस मामले में बात करते हुए पश्चिम बंगाल के डीजीपी राजीव कुमार ने कहा कि किसी को भी बख्शा नहीं जायेगा. ऐसे लोगों को लूटते थे बरुईपुर पुलिस जिले के एक अधिकारी ने कहा, “सद्दाम और उसका भाई सैरुल कई मामलों में आरोपी हैं. पुलिस के उनके घर पर छापा मारे जाने की स्थिति में भागने के लिए ही घर में सुरंग बनाई गई थी. उन्होंने कहा, ‘वह संभावित खरीदारों को यह कहकर लुभाता था कि उसके पास सोने की छड़ें और मूर्तियां हैं जिन्हें वह सस्ते दामों पर बेचना चाहता है. वह उन्हें नकली सोने की वस्तुएं दिखाता था. जब खरीदार आते थे, तो सद्दाम उन्हें एक सुनसान जगह पर ले जाता था और उस व्यक्ति पर हमला करता था और उसका सारा सामान छीन लेता था.’ Tags: Bengal news, Kolkata News, West bengalFIRST PUBLISHED : July 17, 2024, 11:41 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed