दिल्ली वालों बारिश से राहत दूसरी आफत कर रही इंतजार जानें UP-बिहार का मौसम

Weather Update: देशभर में मौसम ने करवट बदल लिया. उत्तर भारत के कई राज्यों बारिश की वजह से ठंड बढ़ गई है. दिल्ली में लगातार तीन दिन हुई बारिश ने कनकनी बढ़ा दी है. दिल्ली में बारिश ने 101 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मौसम विभाग ने उत्तर-पश्चिमी भारत में अभी और भी पारा गिरने की संभावना जताई है. पहाड़ों पर बारिश के साथ बर्फबारी भी हो रही है. मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में बारिश देखी जा सकती है.

दिल्ली वालों बारिश से राहत दूसरी आफत कर रही इंतजार जानें UP-बिहार का मौसम
हाइलाइट्स दिल्ली में रिकॉड तोड़ बारिश हुई. आज दिल्ली में आसमान साफ रहेगा. मगर रात से ही घना कोहरा छाया रह सकता है. Weather Update: देशभर में मौसम का रंग बिलकुल बदल चुका है. दिल्ली-एनसीआर में दो दिन जमकर बारिश हुई. पहाड़ों वाली हवाओं ने पारा को 4.6 डिग्री तक पहुंचा दिया है. वहीं, बारिश ने भी 101 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वहीं, पूरे उत्तर भारत सहित पश्चिम भारत में ठंड का प्रकोप है. मौसम विभाग ने रविवार को दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में आसमान साफ रहने का संकेत दिया है, हालांकि न्यू ईयर इव या 1 जनवरी को बारिश की संभावना है. वहीं, पहाड़ो पर जमकर बर्फबारी और कुछ इलाकों में बारिश भी हो रही है. ताजा खबर के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में खूब बर्फबारी हो रही है. वहीं, कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों हिमपात की भी खबर है. अधिकांश स्थानों पर आसमान में बादल छाए रहे तथा रुक-रुक कर बूंदाबांदी भी हुई. चलिए जानते हैं आज दिल्ली के मौसम का हाल. शनिवार को सुबह 8.30 तक बारिश दर्ज की गई. राष्ट्रीय राजधानी में दिनभर बादल छाए रहे, हालांकि आज मौसम साफ रहने की संभावना है. साथ ही 101 वर्षों में दिसंबर में एक दिन में सबसे अधिक वर्षा दर्ज की गई. शनिवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 4.6 डिग्री कम है. वहीं, न्यूनतम तापमान 12.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि औसत से छह डिग्री अधिक था. मौसम विभाग ने रविवार को घने कोहरे का अनुमान व्यक्त किया है. अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 17 और 9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं, बारिश के दिल्ली ने फ्रेश हवा में सांस ले पाई, प्रदूषण का स्तर काफी नीचे 135 तक पहुंच गया था. पारा अभी और गिरेगा? मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि दिल्ली, हरियाणा पंजाब और राजस्थान में अगले 24 घंटे में 3 से 5 डिग्री तक तापमान गिर सकता है. वहीं, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और उत्तर प्रदेश आज 3 से 5 डिग्री तक पारा गिर सकता है. बिहार सहित पूर्वी भारत के राज्यों में पारा में अच्छी खासी गिरावट देखी जा सकती है. यहां हो सकती है बारिश मौसम विभाग ने कि उत्तराखंड, विदर्भ, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अलग-अलग स्थानों पर ओला और बिजली के साथ तूफान की संभावना जताया है. मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि और तेज हवाओं (30- 40 किमी प्रति घंटे) का अलर्ट है. हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य महाराष्ट्र में अलग-अलग स्थानों पर बिजली के साथ बारिश की संभावना है. कोहरा और पाला का अलर्ट मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में घने से लेकर बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताया है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, ओडिशा, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के अलग-अलग इलाकों में रात/सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. हिमाचल प्रदेश के कई भागों में शीत दिवस से लेकर अत्यधिक शीत दिवस यानी कि 10 डिग्री से कम तापमान रहने की संभावना है. पंजाब, हरियाणा, राजस्थान के अलग-अलग भागों में शीत दिवस की स्थिति रहेगी. हल्की बारिश पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार के कुछ हिस्सों, झारखंड, तमिलनाडु और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. केरल, लक्षद्वीप, पश्चिमी मध्य प्रदेश और मध्य उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश संभव है. पश्चिमी विक्षोभ पूर्व की ओर चला जाएगा और 29 दिसंबर से पहाड़ों के साथ-साथ देश के अधिकांश हिस्सों में मौसम साफ हो जाएगा. उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट आएगी. Tags: Delhi weather, Weather UdpateFIRST PUBLISHED : December 29, 2024, 06:07 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed