18 साल कम उम्र की लड़की संग JDU के पूर्व MLA ने लिए 7 फेरे तो मच गया हंगामा!
18 साल कम उम्र की लड़की संग JDU के पूर्व MLA ने लिए 7 फेरे तो मच गया हंगामा!
Unique Wedding: ना उम्र की सीमा हो ना जन्म का हो बंधन जब प्यार करे कोई तो देखें केवल मन... जगजीत सिंह का गाया यह गजल के बोल जदयू के एक पूर्व विधायक पर सटीक बैठती है. शादी की तस्वीरें जब सामने आईं तो यह सोशल मीडिया में तेजी से वायरल होने लगीं. इसकी चर्चा इसलिए अधिक होने लगी क्योंकि पूर्व विधायक रामबालक सिंह ने अपने से बहुत ही कम उम्र की लड़की से शादी की है. आखिर जदयू नेता ने यह फैसला क्यों किया, दूसरी शादी क्यों की, इस मामले को पूरे विस्तार से जानते हैं.
Maharashtra Chunav: महाराष्ट्र में अब से चंद घंटों बाद वोटिंग शुरू होने वाली है. सोमवार को चुनाव प्रचार खत्म हो चुका है. राज्य की 288 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. लेकिन, सबसे अधिक चर्चा बारामती विधानसभा सीट की है. इस सीट पर डिप्टी सीएम और एनसीपी के प्रमुख अजित पवार चुनाव मैदान में हैं. लेकिन, उनके लिए यह लड़ाई आसान नहीं है. उनके चाचा शरद पवार ने इसे अपनी नाक की लड़ाई बना ली है. उन्होंने अजित पवार के विरोध में उनके सगे भतीजे युगेंद्र पवार को मैदान में उतारा है. अब उसी युगेंद्र पवार के पिता के शोरूम में पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया है.
सोमवार रात पुलिस ने युगेंद्र पवार के पिता के शोरूम में सर्च ऑपरेशन चलाया. अजित पवार के भाई और युगेंद्र के पिता श्रीनिवास पवार के शरयू मोटर्स बारामती शोरूम पर पुलिस ने छापेमारी की. यह निरीक्षण चुनाव की पृष्ठभूमि में किया गया था. इससे काफी हलचल मची हुई है. पुलिस को इस शोरूम में क्या मिला, किस वजह से यह सर्च ऑपरेशन चलाया गया, इसकी सटीक वजह सामने नहीं आई. हालांकि ये मामला काफी चर्चा में है.
अजित पवार के शरद पवार से अलग होने के बाद यह पहला विधानसभा चुनाव है. बारामती के चुनाव पर राज्य के साथ-साथ देश की भी नजर है. अजित पवार ने इस बात पर अफसोस जताया था कि शरद पवार का साथ छोड़ने के बाद वह परिवार में अकेले रह गए हैं. अजित पवार और उनके परिवार के अलावा, पवार परिवार के बाकी सभी लोगों को शरद पवार के साथ चित्रित किया गया है. श्रीनिवास पवार ने भी अपने सगे भाई अजित पवार का विरोध किया है.
युगेंद्र पवार ने क्या कहा…?
इस संबंध में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शरद पवार गुट के उम्मीदवार युगेंद्र पवार ने कहा कि रात करीब 10 बजे शोरूम कार्यालय से फोन आया था. उन्होंने बताया कि उस वक्त पुलिस की एक टीम उनके पास आई थी. मैंने वहां मौजूद स्टाफ को पुलिस के साथ सहयोग करने का निर्देश दिया. हम कुछ भी गलत नहीं कर रहे थे, इसलिए पुलिस को कुछ नहीं मिला. उन्होंने कहा कि शरद पवार की अंतिम सभा में आई भीड़ देखकर कुछ लोग चौंक गए होंगे. इस कारण ऐसा किया गया है. लेकिन युगेंद्र पवार ने कहा कि अगर बारामती की राजनीति इस स्तर पर आ गई है तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है.
इस संबंध में बारामती के निर्वाचन अधिकारी वैभव नावडकर ने बताया कि रात में बारामती के शरयू टोयोटा शोरूम में तलाशी अभियान चलाया गया. उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में कोई राशि एकत्र नहीं की गयी.
Tags: Ajit Pawar, Baramati election, Maharashtra Elections, Sharad pawarFIRST PUBLISHED : November 19, 2024, 14:35 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed